हैदराबाद : ऑस्कर अवार्ड्स सेरेमनी (Academy Awards) 12 मार्च 2023 को आयोजित होने जा रही है. ऐसे में दुनियाभर से फिल्में ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्टेड होने जा रही हैं, तो कुछ शॉर्टलिस्ट हो गई हैं. सभी कैटेगरी के लिए 12 से 17 जनवरी 2023 को वोटिंग होगी और 24 जनवरी को नॉमिनेशन का एलान होगा. भारत से साउथ फिल्म 'आरआरआर' और गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' ऑस्कर के लिए गई हैं. वहीं, कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' को भी आखिरी पलों में नॉमिनेशन के लिए भेजा है. इसी के साथ लॉलीवुड (पाक सिनेमा) फिल्म 'जॉयलैंड' भी ऑस्कर के लिए गई है. ऐसे में ऑस्कर अवार्ड में भारत-पाक आमने-सामने आ गए हैं, क्योंकि भारत-पाक की ये फिल्में एक ही कैटगरी में चुनी गई हैं.
गुरुवार (22 दिसंबर) को अकेडमी ने 95वें ऑस्कर्स अवार्ड्स की 10 कैटेगरी का एलान किया. इनमें पाक फिल्म 'जॉयलैंड' को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में 15 फिल्मों में से चुना गया है. इस कैटेगरी में 92 देशों की अलग-अलग फिल्मों में से एक लिस्ट तैयार की जाती है. इस कैटेगरी में 'जॉयलैंड' के साथ भारत की गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' भी चुनी गई है. अब ऑस्कर में इसे भारत-पाक के बीच बड़ा मुकाबला कहा जा रहा है.
ये भी पढे़ं : RRR in Oscars: सॉन्ग 'नाटू-नाटू' हुआ ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट, फैंस बोले- राजामौली सर, आप देश की शान हैं
गौरतलब है कि पाक सिनेमा से ऑस्कर के लिए गई 'जॉयलैंड' पहली फिल्म है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की ओर से 20 साल बाद इस कैटेगरी में कोई फिल्म नॉमिनेट हुई है. इससे पहले सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'लगान' इस कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी, लेकिन भारत के हाथ निराशा लगी थी. इधर, भारत की ओर से ऑस्कर के लिए साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के हिट सॉन्ग नाटू-नाटू को ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.
'जॉयलैंड' और 'छेल्लो शो' के बारे में जानें
गौरतलब है कि 'जॉयलैंड' पाकिस्तान में रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई थी. यहां तक कि फिल्म में कई आपत्तिजनक सीन होने के कारण इसे बैन कर दिया गया था, लेकिन इस प्रतिबंध को जल्दी ही हटा लिया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जॉयलैंड' समलैंगिक रिश्तों पर आधारित फिल्म है, यही कारण है कि पाकिस्तान में इस पर बैन लगाने की पुरजोर मांग उठी थी. बता दें, 'जॉयलैंड' की कई इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भी स्क्रिनिंग हो चुकी हैं, जहां फिल्म को स्टैंडिंग ओविएशन भी मिला था.
इधर, गुजराती फिल्म 'द लास्ट फिल्म शो' या फिर कहे 'छेल्लो शो' एक बच्चे की कहानी है. यह बच्चा गुजरात के काठियावाड़ से है और इसे सिनेमा का बड़ा शौक है. फिल्म बीती 14 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. बड़े दुख की बात है कि इस फिल्म में लीड किरदार करने वाले बाल कलाकार राहुल कोली (15) का फिल्म रिलीज होने से पहले ही कैंसर से निधन हो गया था. अब देखना यह होगा कि इन दोनों फिल्मों में से कौन कितनी आगे बढ़ती है.
ये भी पढे़ं : Kantara For Oscars: ऑस्कर की रेस में शामिल 'कांतारा', लास्ट मोमेंट पर टीम ने ठोकी दावेदारी