ETV Bharat / entertainment

India Lockdown Trailer OUT: रोंगटे खड़े कर देगा 'इंडिया लॉकडाउन' का ट्रेलर, एक-एक सीन देख सूख जाएगा गला - movie India Lockdown

India Lockdown Trailer OUT: मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है.

India Lockdown Trailer OUT
India Lockdown Trailer OUT
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 3:05 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 3:22 PM IST

हैदराबाद : India Lockdown Trailer OUT: बॉलीवुड के मशहूर और नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने अपनी अगली फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' का ट्रेलर 17 नवंबर को रिलीज कर दिया है. यह फिल्म कोविड 19 की वजह से देश और दुनिया में लंबे काल के लिए लगे लॉकडाउन के दौरान की परेशानियों और गरीबों की मजबूरियों को दर्शा रहा है. फिल्म का ट्रेलर बहुत ही मार्मिक और रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

सवा दो मिनट के ट्रेलर में 2 साल की त्रासदी

'इंडिया लॉकडाउन' के सवा दो मिनट के ट्रेलर में कोरोना काल की 2 साल की त्रासदी को बारीकी से दिखाया गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कोरोना काल के दौरान उच्च वर्ग से लेकर निम्न वर्ग कैसे इस जहरीले दौर में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ट्रेलर में दिखाया गया है कि शुरुआती 21 दिन के लॉकडाउन के सफर को जैसे-तैसे पार कर लिया गया है, लेकिन जैसे ही दूसरे लॉकडाउन का एलान होता है तो चारों ओर आंखों के सामने जंजीरों का जंजाल ही नजर आता है और सब खुद को जकड़ा हुआ महसूस करते हैं. वहीं, एक वक्त की रोटी के लिए तरस रहे गरीब वर्ग सिर्फ यह सोच रहा है कि बच्चों का पेट कैसा भरा जाएगा.

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म में एक्टर प्रतीक बब्बर, श्वेता बासु प्रसाद, सई ताम्हणकर, आहाना कुमरा, प्रकाश बेलावेदी जैसे एक्टर्स अहम रोल में दिख रहे हैं. प्रतीक बब्बर और सई ताम्हणकर फिल्म में गरीब पति-पत्नी के किरदार में हैं. ट्रेलर में सबसे ज्यादा इस जोड़ी को देखकर ही शरीर में तरंगे दौड़ उठेंगी और याद आएंगे वो दिन जब लोग सैकड़ों मील पैदल ही अपने दूर-दराज के गांवों तक बिना किसी की मदद से पहुंच रहे थे. इस दौरान उन्हें क्या-क्या तकलीफ हुई, इस फिल्म में वो पैरों तले जमीन खिसका देने वाले सीन देखने को मिलेंगे.

कब रिलीज होगी फिल्म

बता दें, 'इंडिया लॉकडाउन' सिनेमाघर नहीं बल्कि ओटीटी पर आगामी 2 दिसंबर को स्ट्रीम होगी.

ये भी पढे़ं : Jehda Nasha Song OUT: फुल रोमांटिक धुन पर खूबसूरत अंदाज में थिरके आयुष्मान-नोरा फतेही

हैदराबाद : India Lockdown Trailer OUT: बॉलीवुड के मशहूर और नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने अपनी अगली फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' का ट्रेलर 17 नवंबर को रिलीज कर दिया है. यह फिल्म कोविड 19 की वजह से देश और दुनिया में लंबे काल के लिए लगे लॉकडाउन के दौरान की परेशानियों और गरीबों की मजबूरियों को दर्शा रहा है. फिल्म का ट्रेलर बहुत ही मार्मिक और रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

सवा दो मिनट के ट्रेलर में 2 साल की त्रासदी

'इंडिया लॉकडाउन' के सवा दो मिनट के ट्रेलर में कोरोना काल की 2 साल की त्रासदी को बारीकी से दिखाया गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कोरोना काल के दौरान उच्च वर्ग से लेकर निम्न वर्ग कैसे इस जहरीले दौर में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ट्रेलर में दिखाया गया है कि शुरुआती 21 दिन के लॉकडाउन के सफर को जैसे-तैसे पार कर लिया गया है, लेकिन जैसे ही दूसरे लॉकडाउन का एलान होता है तो चारों ओर आंखों के सामने जंजीरों का जंजाल ही नजर आता है और सब खुद को जकड़ा हुआ महसूस करते हैं. वहीं, एक वक्त की रोटी के लिए तरस रहे गरीब वर्ग सिर्फ यह सोच रहा है कि बच्चों का पेट कैसा भरा जाएगा.

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म में एक्टर प्रतीक बब्बर, श्वेता बासु प्रसाद, सई ताम्हणकर, आहाना कुमरा, प्रकाश बेलावेदी जैसे एक्टर्स अहम रोल में दिख रहे हैं. प्रतीक बब्बर और सई ताम्हणकर फिल्म में गरीब पति-पत्नी के किरदार में हैं. ट्रेलर में सबसे ज्यादा इस जोड़ी को देखकर ही शरीर में तरंगे दौड़ उठेंगी और याद आएंगे वो दिन जब लोग सैकड़ों मील पैदल ही अपने दूर-दराज के गांवों तक बिना किसी की मदद से पहुंच रहे थे. इस दौरान उन्हें क्या-क्या तकलीफ हुई, इस फिल्म में वो पैरों तले जमीन खिसका देने वाले सीन देखने को मिलेंगे.

कब रिलीज होगी फिल्म

बता दें, 'इंडिया लॉकडाउन' सिनेमाघर नहीं बल्कि ओटीटी पर आगामी 2 दिसंबर को स्ट्रीम होगी.

ये भी पढे़ं : Jehda Nasha Song OUT: फुल रोमांटिक धुन पर खूबसूरत अंदाज में थिरके आयुष्मान-नोरा फतेही

Last Updated : Nov 17, 2022, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.