ETV Bharat / entertainment

Ajay Devgan: काजोल के सामने अजय देवगन से पूछा घर में किसकी चलती है, 'सिंघम' ने दिया ये मजेदार जवाब - अजय ने काजोल के सामने दिया ये फनी जवाब

हाल ही बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन अपनी पत्नी व एक्ट्रेस काजोल की नई सीरीज द ट्रायल के ट्रेलर के लांच इवेंट पर मौजूद थे. जहां उनसे पूछा गया कि घर में ज्यादा किसकी चलती है, तब अजय ने काफी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया जिस पर सबने काफी ठहाके लगाए.

ajay devgan gave funny answer
काजोल के सामने अजय देवगन से पूछा घर में किसकी चलती है, एक्टर ने दिया फनी जवाब
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 5:33 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन हाल ही में काजोल की नई सीरीज 'द ट्रायल-प्यार, कानून, धोखा' के ट्रेलर लांच इवेंट पर मौजूद थे. जहां उनसे एक सवाल पूछा गया जिसका जवाब उन्होंने बहुत ही मजेदार ढंग से दिया. जिस पर काजोल और बाकी लोगों ने खूब ठहाके लगाए.

दरअसल अजय से पूछा गया कि काजोल का कैरेक्टर अपनी नई सीरीज में अपनी लाइफ के डिसीजन को लेकर काफी अटेंटिव है. तो रीयल लाइफ में घर में ज्यादा किसकी चलती है. क्या रीयल लाइफ में भी काजोल ही घर के इंपॉर्टेंट डिसीजन लेती हैं तब काजोल ने बीच में ही जवाब दिया, 'बिल्कुल नहीं'. जिसके बाद अजय ने बड़े ही फनी अंदाज में कहा, 'आपकी शादी हो चुकी है?' तब सब जोर हंस पड़े.

जिसके बाद उन्होंने कहा, 'यहां पर जिसकी शादी हो चुकी है वो सभी इस बात का जवाब दे सकते हैं. और सबका जवाब एक ही होगा.' दरअसल अजय यही कहना चाहते थे कि शादी के बाद घर में पत्नी की ज्यादा चलती है. अजय के इस जवाब पर सभी ने जोरों से ठहाके लगाए. काजोल की नई सीरीज द ट्रायल का टफ ट्रेलर 12 जून को रिलीज किया गया. जिसमें वे एक वकील की भूमिका निभाती हुई नजर आ रही है. जिसमें वे अपने पति का ही केस लड़ती हैं और धर्म संकट में फंसती हुई दिखाई देती है. काजोल की नई सीरीज का ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है. काजोल इसमें दमदार किरदार निभा रही हैं.

यह भी पढ़ें: The Trial Trailer OUT : पति या सच्चाई?, किसके पक्ष में ईमानदारी से केस लड़ेंगी काजोल?, 'द ट्रायल' का टफ ट्रेलर रिलीज, देखें

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन हाल ही में काजोल की नई सीरीज 'द ट्रायल-प्यार, कानून, धोखा' के ट्रेलर लांच इवेंट पर मौजूद थे. जहां उनसे एक सवाल पूछा गया जिसका जवाब उन्होंने बहुत ही मजेदार ढंग से दिया. जिस पर काजोल और बाकी लोगों ने खूब ठहाके लगाए.

दरअसल अजय से पूछा गया कि काजोल का कैरेक्टर अपनी नई सीरीज में अपनी लाइफ के डिसीजन को लेकर काफी अटेंटिव है. तो रीयल लाइफ में घर में ज्यादा किसकी चलती है. क्या रीयल लाइफ में भी काजोल ही घर के इंपॉर्टेंट डिसीजन लेती हैं तब काजोल ने बीच में ही जवाब दिया, 'बिल्कुल नहीं'. जिसके बाद अजय ने बड़े ही फनी अंदाज में कहा, 'आपकी शादी हो चुकी है?' तब सब जोर हंस पड़े.

जिसके बाद उन्होंने कहा, 'यहां पर जिसकी शादी हो चुकी है वो सभी इस बात का जवाब दे सकते हैं. और सबका जवाब एक ही होगा.' दरअसल अजय यही कहना चाहते थे कि शादी के बाद घर में पत्नी की ज्यादा चलती है. अजय के इस जवाब पर सभी ने जोरों से ठहाके लगाए. काजोल की नई सीरीज द ट्रायल का टफ ट्रेलर 12 जून को रिलीज किया गया. जिसमें वे एक वकील की भूमिका निभाती हुई नजर आ रही है. जिसमें वे अपने पति का ही केस लड़ती हैं और धर्म संकट में फंसती हुई दिखाई देती है. काजोल की नई सीरीज का ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है. काजोल इसमें दमदार किरदार निभा रही हैं.

यह भी पढ़ें: The Trial Trailer OUT : पति या सच्चाई?, किसके पक्ष में ईमानदारी से केस लड़ेंगी काजोल?, 'द ट्रायल' का टफ ट्रेलर रिलीज, देखें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.