मुंबई: बॉलीवुड में एक और स्टार किड्स कपल एक बार फिर चर्चा में आ गया है. बी-टाउन से एक बार फिर स्टार डेटिंग पर धमाकेदार खबर आ रही है. इस बार 'बिजली-बिजली गर्ल' पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान फिर सुर्खियों में आ गये हैं. पिछली बार भी साथ में स्पॉट हुए पलक-इब्राहिम ने एक बार फिर लाइमलाइट में आने का काम किया है. जी हां, बीती रात पलक-इब्राहिम को मुंबई में एक्टर करण मेहता के बर्थडे सेलिब्रेशन में देखा गया है. यहां पलक-इब्राहिम ब्लैक ट्यूनिंग ड्रेस में नजर आए.
वहीं, दोनों बारी-बारी से एक ही रेस्टोरेंट में अपने ही अंदाज में अंदर जाते दिखे, लेकिन इस बार दोनों ने पैपराजी से बचने की कोशिश नहीं की, बल्कि उनका स्वागत किया. इस बात से जाहिर होता है कि रूमर्ड कपल पलक-इब्राहिम अब अपनी रिलेशनशिप को आगे बढ़ाना चाहता है.
बता दें, इब्राहिम अपनी कार से उतरे. उन्होंने ब्लैक डेनिम पर ब्लैक शर्ट पहनी हुई और वहीं पलक तिवारी को ब्लैक रंग की मिनी ड्रेस में देखा गया. पलक इस खूबसूरत और हॉट ड्रेस में अपनी अदाओं से बिजली गिराती नजर आ रही हैं.
वहीं, सोशल मीडिया पर इनकी डिनर डेट की खबरें तेजी से फैल रही हैं और वहीं यूजर्स इनके वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, यह दोनों एक बार फिर डिनर डेट पर निकले. दूसरा यूजर लिखता है, पलक तिवारी की इब्राहिम जैसी क्लास नहीं है, उसे इससे दूर रहना चाहिए.
इतना ही नहीं, रूमर्ड कपल पलक-इब्राहिम के फैंस भी हैं, जो इनकी जोड़ी को खूबसूरत और शानदार बता रहे हैं. एक यूजर लिखता है दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत है और दोनों ही फिगर वाइस और लुक वाइस मैच भी करते हैं.