ETV Bharat / entertainment

Hina Khan : Country Of Blind को ऑस्कर लाइब्रेरी से मिला Invitation तो खुशी से चहकीं हिना खान, बोली- यह अवास्तविक... - Blind invited by the Oscar Library

एक्ट्रेस हिना खान की फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' को ऑस्कर लाइब्रेरी ने मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज की लाइब्रेरी का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है.

Hina Khan
हिना खान फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड
author img

By IANS

Published : Oct 16, 2023, 5:42 PM IST

मुंबई: टीवी जगत से निकलकर फिल्म इंडस्ट्री में छाने वाली एक्ट्रेस हिना खान अपनी फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' को मिली सराहना से गदगद हैं. फिल्म को ऑस्कर लाइब्रेरी ने मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज की लाइब्रेरी में स्थायी कलेक्शन में शामिल करने का फैसला लिया है. इसके लिए एक्ट्रेस की फिल्म को ऑस्कर ने आमंत्रित किया है. इस पर एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर कर कहा है कि यह अवास्तविक सा लग रहा है. राहत शाह काजमी द्वारा निर्देशित फिल्म में अंधे लोगों और उनके जीवन के बारे में कहानी है.

हिना ने बताया कि 'हमारी 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' की टीम ने इस फिल्म पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है और इसे इतने बड़े पैमाने पर मान्यता मिलने से बेहतर कुछ नहीं है. 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' के माध्यम से हम जो कहानी लेकर आए हैं, उस कहानी को देश के साथ ही अमेरिका में भी लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. हमारी पटकथा को मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज की ऑस्कर लाइब्रेरी द्वारा आमंत्रित किया गया है, इस खबर से मैं बेहद खुश हूं और वास्तव में यह सब अवास्तविक लग रहा है'. 'बिग बॉस' फेम एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम अपनी फिल्म के साथ और भी अधिक ऊंचाइयां हासिल करेंगे, क्योंकि 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' की कहानी एक खूबसूरत अनुभव है, जिससे लोगों को जीने का एक अलग नजरिया मिलेगा'.

निर्देशक शाह काजमी ने कहा कि 'मुझे खुशी है कि इस फिल्म के लिए मेरे पास जो नजर था, उसे इतने व्यापक रूप से सराहा जा रहा है'. 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' को अमेरिका में दर्शकों द्वारा स्वीकार किया जा रहा है और इसकी पटकथा को अब अकादमी की लाइब्रेरी ऑफ मोशन पिक्चर्स द्वारा आमंत्रित किया गया है'. 'यह हमारी पूरी टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है'. उन्‍होंने कहा कि मैं केवल यह आशा कर सकता हूं कि हम वह सब हासिल करें जिसकी यह फिल्म हकदार है, क्योंकि कहानी से लेकर इसे फिल्माने के तरीके तक, 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' के बारे में सब कुछ बेहद सुंदर और मेहनत भरा है'.

आगे बता दें कि एच.जी. वेल्स की उपन्यास पर बेस्ड 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' अलगाव में पनप रहे एक समुदाय (ब्लाइंड) के बारे में एक व्यंग्य ड्रामा पेश करता है. फिल्म में हिना खान के साथ लीड रोल में एक्टर शोएब निकाश शाह हैं.

यह भी पढ़ें: Country of Blind Teaser OUT: हिना खान की फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' का टीजर OUT, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

मुंबई: टीवी जगत से निकलकर फिल्म इंडस्ट्री में छाने वाली एक्ट्रेस हिना खान अपनी फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' को मिली सराहना से गदगद हैं. फिल्म को ऑस्कर लाइब्रेरी ने मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज की लाइब्रेरी में स्थायी कलेक्शन में शामिल करने का फैसला लिया है. इसके लिए एक्ट्रेस की फिल्म को ऑस्कर ने आमंत्रित किया है. इस पर एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर कर कहा है कि यह अवास्तविक सा लग रहा है. राहत शाह काजमी द्वारा निर्देशित फिल्म में अंधे लोगों और उनके जीवन के बारे में कहानी है.

हिना ने बताया कि 'हमारी 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' की टीम ने इस फिल्म पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है और इसे इतने बड़े पैमाने पर मान्यता मिलने से बेहतर कुछ नहीं है. 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' के माध्यम से हम जो कहानी लेकर आए हैं, उस कहानी को देश के साथ ही अमेरिका में भी लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. हमारी पटकथा को मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज की ऑस्कर लाइब्रेरी द्वारा आमंत्रित किया गया है, इस खबर से मैं बेहद खुश हूं और वास्तव में यह सब अवास्तविक लग रहा है'. 'बिग बॉस' फेम एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम अपनी फिल्म के साथ और भी अधिक ऊंचाइयां हासिल करेंगे, क्योंकि 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' की कहानी एक खूबसूरत अनुभव है, जिससे लोगों को जीने का एक अलग नजरिया मिलेगा'.

निर्देशक शाह काजमी ने कहा कि 'मुझे खुशी है कि इस फिल्म के लिए मेरे पास जो नजर था, उसे इतने व्यापक रूप से सराहा जा रहा है'. 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' को अमेरिका में दर्शकों द्वारा स्वीकार किया जा रहा है और इसकी पटकथा को अब अकादमी की लाइब्रेरी ऑफ मोशन पिक्चर्स द्वारा आमंत्रित किया गया है'. 'यह हमारी पूरी टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है'. उन्‍होंने कहा कि मैं केवल यह आशा कर सकता हूं कि हम वह सब हासिल करें जिसकी यह फिल्म हकदार है, क्योंकि कहानी से लेकर इसे फिल्माने के तरीके तक, 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' के बारे में सब कुछ बेहद सुंदर और मेहनत भरा है'.

आगे बता दें कि एच.जी. वेल्स की उपन्यास पर बेस्ड 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' अलगाव में पनप रहे एक समुदाय (ब्लाइंड) के बारे में एक व्यंग्य ड्रामा पेश करता है. फिल्म में हिना खान के साथ लीड रोल में एक्टर शोएब निकाश शाह हैं.

यह भी पढ़ें: Country of Blind Teaser OUT: हिना खान की फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' का टीजर OUT, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.