मुंबई: बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट गैल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने को-स्टार्स के साथ एक मजेदार रील साझा की, जिसमें फिल्म के टाइटल को खास तरीके से पेश किया है.
आलिया ने एक छोटा सा इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट किया जिसमें गैल गैडोट ने उनके साथ मिलकर अपने हाथों से दिल बनाया है. वीडियो में गैल और आलिया एक-दूसरे के विपरीत दिशा से नजर आ रही हैं. दोनों ने मिलकर एक दिल बनाया. क्लिप में 50 शेड्स ऑफ ग्रे के स्टार जेमी डोर्नन भी नजर आए. उन्होंने पत्थर का रोल निभाते हुए दोनों एक्ट्रेस के बनाए गए दिल को तोड़ते दिखें. अंत में तीनों स्टार्स ने एक प्यारी स्माइल करते हैं.
ऐसा लगता है कि यह वीडियो ब्राजील में नेटफ्लिक्स के टुडम इवेंट में 'हार्ट ऑफ स्टोन' प्रमोशन के दौरान बनाया गया है.आलिया ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'ढेर सारा दिल और जेमी डोर्नन एक पत्थर से. हार्ट ऑफ स्टोन.'
हार्ट ऑफ स्टोन 11 अगस्त को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. आलिया ने ग्लोबल फैन इवेंट में फिल्म पर अपने काम के अनुभव के बारे में बात करते हुए बताया, 'यह एक स्पेशल फिल्म है. इसका हिस्सा बनना बड़ी बात है. मैंने इसे बहुत ही एक्साइटिंग टाइम समय पर शूट किया है, जब मुझे ऐसा फील हुआ जैसे कि मेरे लिए यह अच्छा मौका है जब मैं किसी दूसरे भाषा, जिसे आप हॉलीवुड कहते है, की फिल्मों में काम करूं. यह बहुत मजेदार था. मैं कई इंटरेस्टिंग लोगों से मिली.' आलिया ने गर्भवती होने के दौरान फिल्म की शूटिंग की और एक्शन सीक्वेंस भी किए. एक्टर ने पिछले साल नवंबर में बेटी राहा को जन्म दिया था.
आलिया का वर्क फ्रंट
हार्ट ऑफ स्टोन के अलावा, आलिया अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. करण जौहर की फिल्म में वह अपने गली बॉय के को-स्टार रणवीर सिंह के साथ फिर से नजर आएंगी. यह 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.