ETV Bharat / entertainment

Jacqueline on Sukesh : 'मेरे इमोशन से खेला, बर्बाद किया करियर, नर्क बना दी जिंदगी', कोर्ट में बोलीं जैकलीन फर्नांडिस - नोरा फतेही और सुकेश चंद्रशेखर केस

Jacqueline on Sukesh : बीती 13 जनवरी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन फर्नांडिस ने कोर्ट में महाठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर कई बयान दिए , जिसमें उन्होंने सुकेश को धोखेबाज बताया है.

Jacqueline on Sukesh
जैकलीन फर्नांडिस
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 11:31 AM IST

Updated : Jan 19, 2023, 11:47 AM IST

नई दिल्ली : महाठग सुकेश चंद्रशेखर ठगी केस में जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है. इस दौरान नोरा ने भी अपना बयान दिया था. कोर्ट में जैकलीन ने सुकेश को लेकर कई बातें कीं, जो उन्हें चोट पहुंचा रही हैं. बता दें, इस केस में जैकलीन ईडी की चार्जशीट में आरोपी और ईडब्ल्यू केस (EOW case against Sukesh Chandrashekhar) की तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में एक्ट्रेस नोरा फतेही के साथ गवाह बन चुकी हैं. सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के ठगी मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) एक्ट्रेस को लेकर जांच कर रही है.

कोर्ट में गिड़गिड़ाईं जैकलीन फर्नांडिस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती 13 जनवरी को सुनवाई के लिए दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं जैकलीन ने अदालत में कहा, 'सुकेश मेरी भावनाओं से खेला, उसने मेरा करियर बर्बाद कर दिया और अब मेरी जिंदगी नर्क बना दी है, उसने मुझे गुमराह किया है'.

बताया कैसे हुई सुकेश से पहली मुलाकात

जैकलीन ने सुकेश से पहली मुलाकात पर बोलते हुए दावा किया है कि उन्हें बताया गया था कि सुकेश चंद्रशेखर एक सरकारी अधिकारी है. इस नेटवर्क में पिंकी ईरानी ने उन्हें सुकेश से मिलवाया था, पिंकी ने मेरे मेकअप मैन को यह बताया था कि चंद्रशेखर होम मिनिस्ट्री अधिकारी है.

मेरे साथ काम करने के लिए कहता था- जैकलीन

जैकलीन ने कोर्ट में आगे बताया, 'सुकेश ने मुझे बताया कि वह सन टीवी का मालिक है और उसने खुद को जयललिता का भतीजा भी बताया था, वो खुद को मेरा बहुत बड़ा फैन बताता था और उसने मुझे साउथ फिल्में करने के लिए कहा था, साथ ही उसने एक प्रोजेक्ट पर मेरे साथ काम करने के लिए भी बोला था, ऐसे में दिन में तीन-तीन बार कॉल और वीडियो कॉल पर बातें होने लगी, सुकेश मुझे सुबह, दिन और रात में सोने पहले कॉल करता था.

जेल में रहकर रचा था सुकेश ने जाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन ने बयान में बताया है कि सुकेश ने उन्हें कभी नहीं बताया था कि वह उन्हें जेल से कॉल करता था और ना ही एक्ट्रेस को इस बात की भनक लगने दी, क्योंकि सुकेश जब भी जेल से कॉल करता था, तो सोफे पर बैठा रहता और उसके पीछे पर्दा लगा होता था.

क्या है पूरा मामला?

बता दें यह पूरा केस तब शुरू हुआ, जब सुकेश चंद्रशेखर ने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह को 200 करोड़ रुपये का चूना लगाया. गौरतलब है कि अदिति सिंह के पति शिविंदर को 2020 में रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड में फंड की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

इस बाबत सुकेश ने अदिति सिंह को विश्वास दिलाया था कि वह उनके पति को जमानत पर रिहा करवा देगा और इसके लिए सुकेश ने खुद को कंपनी में शिविंदर का खास आदमी बताते हुए अदिति से 200 करोड़ रुपये की रकम ले ली. तब तक अदिति को सुकेश के इस फ्रॉड के बारे में पता चलता, वह फरार हो चुका था. सुकेश की ओर से कोई हलचल ना होने पर अदिति ने सुकेश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उस पर पति की जमानत कराने के नाम पर 200 करोड़ रुपए ठगने का आरोप लगाया.

नोरा और जैकलीन कैसे सुकेश के जाल में फंसीं?

बता दें, सुकेश की नजर सुंदर-सुंदर अभिनेत्रियों पर रहती थी और वह इवेंट के जरिए एक्ट्रेस को बतौर गेस्ट बुलाता. उनसे बातचीत का सिलसिला शुरू कर उन्हें अपने मतलब के लिए महंगे-महंगे गिफ्ट और कैश देता था.

ये भी पढे़ं : Nora Fatehi on Sukesh : 'मुझे बदले में इतने गिफ्ट देता, अगर मैं मान जाती', महाठग सुकेश पर नोरा का शॉकिंग खुलासा

नई दिल्ली : महाठग सुकेश चंद्रशेखर ठगी केस में जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया है. इस दौरान नोरा ने भी अपना बयान दिया था. कोर्ट में जैकलीन ने सुकेश को लेकर कई बातें कीं, जो उन्हें चोट पहुंचा रही हैं. बता दें, इस केस में जैकलीन ईडी की चार्जशीट में आरोपी और ईडब्ल्यू केस (EOW case against Sukesh Chandrashekhar) की तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में एक्ट्रेस नोरा फतेही के साथ गवाह बन चुकी हैं. सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के ठगी मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) एक्ट्रेस को लेकर जांच कर रही है.

कोर्ट में गिड़गिड़ाईं जैकलीन फर्नांडिस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती 13 जनवरी को सुनवाई के लिए दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं जैकलीन ने अदालत में कहा, 'सुकेश मेरी भावनाओं से खेला, उसने मेरा करियर बर्बाद कर दिया और अब मेरी जिंदगी नर्क बना दी है, उसने मुझे गुमराह किया है'.

बताया कैसे हुई सुकेश से पहली मुलाकात

जैकलीन ने सुकेश से पहली मुलाकात पर बोलते हुए दावा किया है कि उन्हें बताया गया था कि सुकेश चंद्रशेखर एक सरकारी अधिकारी है. इस नेटवर्क में पिंकी ईरानी ने उन्हें सुकेश से मिलवाया था, पिंकी ने मेरे मेकअप मैन को यह बताया था कि चंद्रशेखर होम मिनिस्ट्री अधिकारी है.

मेरे साथ काम करने के लिए कहता था- जैकलीन

जैकलीन ने कोर्ट में आगे बताया, 'सुकेश ने मुझे बताया कि वह सन टीवी का मालिक है और उसने खुद को जयललिता का भतीजा भी बताया था, वो खुद को मेरा बहुत बड़ा फैन बताता था और उसने मुझे साउथ फिल्में करने के लिए कहा था, साथ ही उसने एक प्रोजेक्ट पर मेरे साथ काम करने के लिए भी बोला था, ऐसे में दिन में तीन-तीन बार कॉल और वीडियो कॉल पर बातें होने लगी, सुकेश मुझे सुबह, दिन और रात में सोने पहले कॉल करता था.

जेल में रहकर रचा था सुकेश ने जाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन ने बयान में बताया है कि सुकेश ने उन्हें कभी नहीं बताया था कि वह उन्हें जेल से कॉल करता था और ना ही एक्ट्रेस को इस बात की भनक लगने दी, क्योंकि सुकेश जब भी जेल से कॉल करता था, तो सोफे पर बैठा रहता और उसके पीछे पर्दा लगा होता था.

क्या है पूरा मामला?

बता दें यह पूरा केस तब शुरू हुआ, जब सुकेश चंद्रशेखर ने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह को 200 करोड़ रुपये का चूना लगाया. गौरतलब है कि अदिति सिंह के पति शिविंदर को 2020 में रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड में फंड की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

इस बाबत सुकेश ने अदिति सिंह को विश्वास दिलाया था कि वह उनके पति को जमानत पर रिहा करवा देगा और इसके लिए सुकेश ने खुद को कंपनी में शिविंदर का खास आदमी बताते हुए अदिति से 200 करोड़ रुपये की रकम ले ली. तब तक अदिति को सुकेश के इस फ्रॉड के बारे में पता चलता, वह फरार हो चुका था. सुकेश की ओर से कोई हलचल ना होने पर अदिति ने सुकेश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उस पर पति की जमानत कराने के नाम पर 200 करोड़ रुपए ठगने का आरोप लगाया.

नोरा और जैकलीन कैसे सुकेश के जाल में फंसीं?

बता दें, सुकेश की नजर सुंदर-सुंदर अभिनेत्रियों पर रहती थी और वह इवेंट के जरिए एक्ट्रेस को बतौर गेस्ट बुलाता. उनसे बातचीत का सिलसिला शुरू कर उन्हें अपने मतलब के लिए महंगे-महंगे गिफ्ट और कैश देता था.

ये भी पढे़ं : Nora Fatehi on Sukesh : 'मुझे बदले में इतने गिफ्ट देता, अगर मैं मान जाती', महाठग सुकेश पर नोरा का शॉकिंग खुलासा

Last Updated : Jan 19, 2023, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.