ETV Bharat / entertainment

Dasara Teaser OUT : राजामौली ने लॉन्च किया 'दशहरा' का टीजर, खौफनाक अवतार में दिखे 'नेचुरल स्टार' नानी - Dasara Teaser

साउथ फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर धमाका करने जा रही है. आरआरआर फेम डायरेक्टर ने नई फिल्म दशहरा का टीजर लॉन्ट कर दिया है, जिसने देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.

Dasara Teaser OUT
साउथ फिल्म इंडस्ट्री
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 5:00 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के धांसू एक्टर 'नेचुरल स्टार' नानी इस मार्च सिनेमाघरों में धमाका करने जा रहे हैं. बीते कई समय से नानी अपनी फिल्म 'दशहरा' से चर्चा में हैं. फिल्म से उनका खौफनाक लुक फैंस की एक्साइटमेंट पहले ही बढ़ा चुका है. अब 30 जनवरी को फिल्म का धांसू टीजर रिलीज हो गया है. 'दशहरा' टीजर 'आरआरआर' फेम डायरेक्टर एस.एस राजमौली, शाहिद कपूर, धनुष, दुलकर सलमान और रक्षित शेट्टी ने रिलीज किया है. इंडियन सिनेमा की इन पांचों हस्तियां पांच अलग-अलग भाषा में फिल्म दशहरा का टीजर जारी किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कैसा है टीजर ?

1.15 मिनट के टीजर की शुरुआत रावण के पुतले से होती है. इसके बाद कुछ हिंसात्मक सीन नजर आते हैं और फिर नानी की धांसू एंट्री रोंगटे खड़े कर देती है. 1.15 मिनट का टीजर शुरू से लेकर अंत तक मार-धाड़ से शुरू होकर और खून खराबे पर खत्म होता है. बता दें, राजमौली ने तेलुगू, शाहिद कपूर ने हिंदी, दुलकर सलमान ने मलयालम, रक्षित शेट्टी ने कन्नड़ में फिल्म का टीजर जारी किया है.

किसने डायरेक्ट की फिल्म ?

पैन इंडिया मूवी 'दशहरा' में नानी के अपोजिट साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नजर आएंगी. श्रीकांत ओडेला ने फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर सिनेमाज बैनर तले बन रही है और सुधाकर चेरुकुरी ने फिल्म का निर्माण किया है. फिल्म पर पोस्ट प्रोडेक्शन का काम बाकी है, जो जोरों से चल रहा है.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

फिल्म 'दशहरा' तमिल के अलावा तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज होगी. फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म से नानी का फर्स्ट लुक देखने के बाद फैंस के बीच खलबली मची हुई है और वे बस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Kapil Sharma Singing Debut : कॉमेडी और एक्टिंग के बाद अब सिंगिंग में छाएंगे कपिल शर्मा, इस दिन रिलीज होगा 'कॉमेडी किंग' का डेब्यू सॉन्ग

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के धांसू एक्टर 'नेचुरल स्टार' नानी इस मार्च सिनेमाघरों में धमाका करने जा रहे हैं. बीते कई समय से नानी अपनी फिल्म 'दशहरा' से चर्चा में हैं. फिल्म से उनका खौफनाक लुक फैंस की एक्साइटमेंट पहले ही बढ़ा चुका है. अब 30 जनवरी को फिल्म का धांसू टीजर रिलीज हो गया है. 'दशहरा' टीजर 'आरआरआर' फेम डायरेक्टर एस.एस राजमौली, शाहिद कपूर, धनुष, दुलकर सलमान और रक्षित शेट्टी ने रिलीज किया है. इंडियन सिनेमा की इन पांचों हस्तियां पांच अलग-अलग भाषा में फिल्म दशहरा का टीजर जारी किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कैसा है टीजर ?

1.15 मिनट के टीजर की शुरुआत रावण के पुतले से होती है. इसके बाद कुछ हिंसात्मक सीन नजर आते हैं और फिर नानी की धांसू एंट्री रोंगटे खड़े कर देती है. 1.15 मिनट का टीजर शुरू से लेकर अंत तक मार-धाड़ से शुरू होकर और खून खराबे पर खत्म होता है. बता दें, राजमौली ने तेलुगू, शाहिद कपूर ने हिंदी, दुलकर सलमान ने मलयालम, रक्षित शेट्टी ने कन्नड़ में फिल्म का टीजर जारी किया है.

किसने डायरेक्ट की फिल्म ?

पैन इंडिया मूवी 'दशहरा' में नानी के अपोजिट साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नजर आएंगी. श्रीकांत ओडेला ने फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर सिनेमाज बैनर तले बन रही है और सुधाकर चेरुकुरी ने फिल्म का निर्माण किया है. फिल्म पर पोस्ट प्रोडेक्शन का काम बाकी है, जो जोरों से चल रहा है.

कब रिलीज होगी फिल्म ?

फिल्म 'दशहरा' तमिल के अलावा तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज होगी. फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म से नानी का फर्स्ट लुक देखने के बाद फैंस के बीच खलबली मची हुई है और वे बस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Kapil Sharma Singing Debut : कॉमेडी और एक्टिंग के बाद अब सिंगिंग में छाएंगे कपिल शर्मा, इस दिन रिलीज होगा 'कॉमेडी किंग' का डेब्यू सॉन्ग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.