मुंबई : फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई की डॉक्युमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर का जमकर विरोध किया जा रहा है. विरोध के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में फिल्म मेकर पर केस दर्ज किया गया है. लोगों ने हिंदूओं की धार्मिक भावनाएं को आहत करने का आरोप लगाया है. डायरेक्टर लीना ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पोस्टर 2 जून को ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था.
बता दें कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य में एफआईआर दर्ज हुई है. विवादास्पदा पोस्टर के संबंधे में दिल्ली में IPC की धारा 153A और 295A के तहत प्राथमिकी और लखनऊ के हजरतगंज थाने में फिल्म मेकर समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बिहार के मुजफ्फरपुर में आईपीसी की धारा 295, 297, 298, 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. 2 जून (2022) को शेयर्ड पोस्टर में एक्ट्रेस मां काली के गेटअप में है और हाथ में सिगरेट है, जो कि वह पी रहीं हैं. वहीं, एक हाथ में त्रिशूल तो एक हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का प्राइड फ्लैग भी है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म के इस पोस्टर को लेकर भड़क गए और नाराजगी दिखाई. यूजर्स ने अमित शाह और पीएमओ को टैग करते हुए इस पोस्टर व फिल्म पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, फिल्ममेकर ने शेयर कर बताया था कि वह काफी उत्साहित हैं. क्योंकी उनकी डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर कनाडा फिल्म फेस्टिव में लॉन्च हुआ है.
गौरतलब है कि हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें रणबीर मंदिर में जाने के दौरान जूता पहने हुए दिखाई दे रहे थे. जिसे लेकर दर्शकों ने धार्मिक भावनाएं आहात करने का आरोप लगाया था.सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर में काली मां को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. इस लेकर लखनऊ के हजरतगंज थाने में फिल्म मेकर समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया.