ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss 17 Contestants: 'बिग बॉस' के घर में इन कंटेस्टेंट्स की हुई फाइनल एंट्री, शुरु हुआ 'दिल, दिमाग और दम' का खेल, देखें पूरी लिस्ट - बिग बॉस 17 फाइनल कंटेस्टेंट

Bigg Boss 17 Contestants list: मोस्ट अवेटेड शो 'बिग बॉस 17' फाइनली शुरु हो गया है. इसके साथ फाइनल कंटेस्टेंट्स भी सामने आ गए हैं जिन्होंने बिग बॉस के घर में एंट्री ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 6:56 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 7:03 PM IST

मुंबई: 15 अक्टूबर, रविवार को मोस्ट अवेटेड शो बिग बॉस के 17 वें सीजन की ग्रैंड शुरुआत हो चुकी है. सलमान खान शो के होस्ट हैं और उनकी ही धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस के साथ शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ. जिसके बाद सलमान ने शो के कंटेस्टेंट का एक-एक करके स्वागत किया. इसके साथ ही शो में एंट्री लेने वाले फाइनल कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ गए.

मन्नारा चोपड़ा
बिग बॉस 17 के घर में सबसे पहले एंट्री लेने वाली कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा थी. जिन्होंने आते ही अपनी किस कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बताया और शो के होस्ट सलमान खान के साथ बिग बॉस के मंच पर गोलगप्पे खाए. तेलुगु, तमिल, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय कर चुकीं मन्नारा चोपड़ा 'बिग बॉस 17' के घर में एंट्री करने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं. मन्नारा प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन हैं और हाल ही में एक किस कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में थी.

मुनव्वर फारुकी
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी का पिछला सीजन ऑफर किया गया था. लेकिन किसी कारण वे इसमें हिस्सा नहीं ले पाए थे. हालांकि उनके फैंस के लिए इस बार खुशखबरी है कि वे इस बार बिग बॉस 17 में एंट्री ले चुके हैं. मुनव्वर ने कंगना की होस्टिंग वाला शो लॉक अप का पहला सीजन भी जीता था.

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन
पवित्र रिश्ता और मणिकर्णिका फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बिग बॉस के 17 वें सीजन में हिस्सा ले रही हैं. अंकिता को लाखों लोग पसंद करते हैं और उन्हें बिग बॉस में देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. वहीं बिजनेसमैन और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के हसबैंड विक्की जैन भी इस बार बिग बॉस का हिस्सा हैं, उन्होंने शो में अपनी वाइफ के साथ एंट्री ली.

नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा
नील भट्ट ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तब एंट्री ली जब उन्होंने एक डांस रियालिटी शो में भाग लिया और उसके विनर बने. जिसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में बतौर एक्टर काम किया. अब वे 'बिग बॉस 17' में अपनी वाइफ ऐश्वर्या शर्मा भट्ट के साथ हिस्सा ले रहे हैं, वहीं ऐश्वर्या भी शो का हिस्सा हैं.

नवीद सोल
नवीद सोल लंदन में एक फार्मासिस्ट हैं जो इतालवी और फारसी ओरिजिन के हैं, इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर उनके 90k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. नवीद सोल मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा के बाद पांचवें कंटेस्टेंट हैं.

अनुराग डोभाल
बिग बॉस के 17 वें में भी यूट्यूबर्स और रैपर्स को शामिल करने के चलन को जारी रखते हुए, बिग बॉस मेकर्स ने फेमस यूट्यूबर अनुराग डोभाल को 'बिग बॉस 17' में शामिल किया है. 'यूके07' राइडर के नाम से मशहूर अनुराग डोभाल एक मोटो व्लॉगर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उन्होंने जनवरी 2018 में एक यूट्यूबर के रूप में अपना करियर शुरू किया और उनके 7.21 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर, इंस्टाग्राम पर 5.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

सना खान
सना रईस खान एक हाई प्रोफाइल क्रिमिनल लॉयर हैं जो अपने हालिया आर्यन खान ड्रग मामले के लिए जानी जाती हैं. सना भी इस बार बिग बॉस 17 के घर में ऑफिशियल एंट्री लेने वाली कंटेस्टेंट बनीं.

जिग्ना वोरा
जिग्ना वोरा एक ऐसा नाम है जिसे किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है, वह एक फॉर्मर इंडियन जर्नलिस्ट हैं, जो हाल के दिनों में अपने लाइफ पर बने एक वेब शो को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. जिसका नाम 'Scoop' है. इसमें एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने जिग्ना वोरा पर बेस्ड कैरेक्टर प्ले किया है. जिग्ना भी इस बार बिग बॉस 17 का हिस्सा हैं.

सोनिया बंसल
आगरा की रहने वाली सोनिया बंसल ने अपना करियर मॉडल के रूप में शुरू किया और शक्ति कपूर की फिल्म 'गेम 100 करोड़ का' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके अलावा उन्होंने साउथ इंडियन फिल्म 'धीरा' में भी काम किया है. अब वे बिग-बॉस 17 का हिस्सा बनने जा रही हैं.

फिरोजा खान
फिरोजा खान को 'खानजादी' के नाम से भी जाना जाता है, फिरोजा एक रैपर और सिंगर हैं, उन्हें रैपिंग शो हसल 2.0 में देखा गया था. खानजादी खुद को एक 'आजाद पंछी' बताती हैं और बिग बॉस 17 में इस बार धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

सनी आर्य
'बिग बॉस 17' के घर में इस बार यूट्यूबर सनी आर्य ने भी दस्तक दी है. सनी के यूट्यूब चैनल का नाम तहलका प्रैंक है , जिसके 3.74 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. अपने प्रैंक्स से सबको हंसाने वाले सनी अब कॉन्ट्रोवर्शियल शो में अपना जलवा दिखाएंगे.

रिंकू धवन
शोबिज में दो दशक से अधिक लंबे सफर में रिंकू धवन 'ये वादा रहा', 'गुप्ता ब्रदर्स', 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा' जैसे शो का हिस्सा रही हैं. उनकी शादी टेलीविजन अभिनेता किरण कर्माकर से हुई थी, जिनके साथ उन्होंने 'कहानी घर घर की' में काम किया था और उनकी ऑन-स्क्रीन बहन की भूमिका निभाई थी. अब वह बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स में से एक हैं.

अरुण माशेट्टी
बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स में से एक अरुण श्रीकांत माशेट्टी एक गेमर हैं, जो एक YouTuber चैनल चलाते हैं जहां वह गेम खेलते हैं और अपने फॉलोअर्स को गेम खेलने के साथ ही एंटरटेन करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 598k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो हैदराबाद के रहने वाले हैं.

अभिषेक कुमार
अभिषेक कुमार, जिनका जन्म अभिषेक पांडे के रूप में हुआ था, एक एक्टर हैं जिन्होंने 'उडारियां' में अमरीक सिंह का रोल प्ले किया था और काफी सुर्खियां बटोरी थीं. सोशल मीडिया पर फेमस अभिषेक इस बार बिग बॉस 17 का हिस्सा बने.

ईशा मालवीय
ईशा ने सरगुन मेहता और रवि दुबे के टीवी शो - उडारियां से एक अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसमें उन्होंने जैस्मीन कौर संधू की भूमिका निभाई. ईशा 2017 में 'मिस मध्य प्रदेश', 2018 में 'मध्य प्रदेश की शान', 2018 में 'मिस एलएनसीटी ओपन कॉम्पिटिशन', 'मिस टीन आइकन इंडिया, भोपाल' और 'मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड' जैसे कॉम्पिटिशन का हिस्सा थी. अब वे बिग बॉस 17 के घर में ऑफिशियल कंटेस्टेंट में से एक हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 15 अक्टूबर, रविवार को मोस्ट अवेटेड शो बिग बॉस के 17 वें सीजन की ग्रैंड शुरुआत हो चुकी है. सलमान खान शो के होस्ट हैं और उनकी ही धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस के साथ शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ. जिसके बाद सलमान ने शो के कंटेस्टेंट का एक-एक करके स्वागत किया. इसके साथ ही शो में एंट्री लेने वाले फाइनल कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ गए.

मन्नारा चोपड़ा
बिग बॉस 17 के घर में सबसे पहले एंट्री लेने वाली कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा थी. जिन्होंने आते ही अपनी किस कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बताया और शो के होस्ट सलमान खान के साथ बिग बॉस के मंच पर गोलगप्पे खाए. तेलुगु, तमिल, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय कर चुकीं मन्नारा चोपड़ा 'बिग बॉस 17' के घर में एंट्री करने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं. मन्नारा प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन हैं और हाल ही में एक किस कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में थी.

मुनव्वर फारुकी
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी का पिछला सीजन ऑफर किया गया था. लेकिन किसी कारण वे इसमें हिस्सा नहीं ले पाए थे. हालांकि उनके फैंस के लिए इस बार खुशखबरी है कि वे इस बार बिग बॉस 17 में एंट्री ले चुके हैं. मुनव्वर ने कंगना की होस्टिंग वाला शो लॉक अप का पहला सीजन भी जीता था.

अंकिता लोखंडे-विक्की जैन
पवित्र रिश्ता और मणिकर्णिका फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बिग बॉस के 17 वें सीजन में हिस्सा ले रही हैं. अंकिता को लाखों लोग पसंद करते हैं और उन्हें बिग बॉस में देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. वहीं बिजनेसमैन और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के हसबैंड विक्की जैन भी इस बार बिग बॉस का हिस्सा हैं, उन्होंने शो में अपनी वाइफ के साथ एंट्री ली.

नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा
नील भट्ट ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तब एंट्री ली जब उन्होंने एक डांस रियालिटी शो में भाग लिया और उसके विनर बने. जिसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में बतौर एक्टर काम किया. अब वे 'बिग बॉस 17' में अपनी वाइफ ऐश्वर्या शर्मा भट्ट के साथ हिस्सा ले रहे हैं, वहीं ऐश्वर्या भी शो का हिस्सा हैं.

नवीद सोल
नवीद सोल लंदन में एक फार्मासिस्ट हैं जो इतालवी और फारसी ओरिजिन के हैं, इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर उनके 90k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. नवीद सोल मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा के बाद पांचवें कंटेस्टेंट हैं.

अनुराग डोभाल
बिग बॉस के 17 वें में भी यूट्यूबर्स और रैपर्स को शामिल करने के चलन को जारी रखते हुए, बिग बॉस मेकर्स ने फेमस यूट्यूबर अनुराग डोभाल को 'बिग बॉस 17' में शामिल किया है. 'यूके07' राइडर के नाम से मशहूर अनुराग डोभाल एक मोटो व्लॉगर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उन्होंने जनवरी 2018 में एक यूट्यूबर के रूप में अपना करियर शुरू किया और उनके 7.21 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर, इंस्टाग्राम पर 5.1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

सना खान
सना रईस खान एक हाई प्रोफाइल क्रिमिनल लॉयर हैं जो अपने हालिया आर्यन खान ड्रग मामले के लिए जानी जाती हैं. सना भी इस बार बिग बॉस 17 के घर में ऑफिशियल एंट्री लेने वाली कंटेस्टेंट बनीं.

जिग्ना वोरा
जिग्ना वोरा एक ऐसा नाम है जिसे किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है, वह एक फॉर्मर इंडियन जर्नलिस्ट हैं, जो हाल के दिनों में अपने लाइफ पर बने एक वेब शो को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. जिसका नाम 'Scoop' है. इसमें एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने जिग्ना वोरा पर बेस्ड कैरेक्टर प्ले किया है. जिग्ना भी इस बार बिग बॉस 17 का हिस्सा हैं.

सोनिया बंसल
आगरा की रहने वाली सोनिया बंसल ने अपना करियर मॉडल के रूप में शुरू किया और शक्ति कपूर की फिल्म 'गेम 100 करोड़ का' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके अलावा उन्होंने साउथ इंडियन फिल्म 'धीरा' में भी काम किया है. अब वे बिग-बॉस 17 का हिस्सा बनने जा रही हैं.

फिरोजा खान
फिरोजा खान को 'खानजादी' के नाम से भी जाना जाता है, फिरोजा एक रैपर और सिंगर हैं, उन्हें रैपिंग शो हसल 2.0 में देखा गया था. खानजादी खुद को एक 'आजाद पंछी' बताती हैं और बिग बॉस 17 में इस बार धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

सनी आर्य
'बिग बॉस 17' के घर में इस बार यूट्यूबर सनी आर्य ने भी दस्तक दी है. सनी के यूट्यूब चैनल का नाम तहलका प्रैंक है , जिसके 3.74 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. अपने प्रैंक्स से सबको हंसाने वाले सनी अब कॉन्ट्रोवर्शियल शो में अपना जलवा दिखाएंगे.

रिंकू धवन
शोबिज में दो दशक से अधिक लंबे सफर में रिंकू धवन 'ये वादा रहा', 'गुप्ता ब्रदर्स', 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा' जैसे शो का हिस्सा रही हैं. उनकी शादी टेलीविजन अभिनेता किरण कर्माकर से हुई थी, जिनके साथ उन्होंने 'कहानी घर घर की' में काम किया था और उनकी ऑन-स्क्रीन बहन की भूमिका निभाई थी. अब वह बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स में से एक हैं.

अरुण माशेट्टी
बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स में से एक अरुण श्रीकांत माशेट्टी एक गेमर हैं, जो एक YouTuber चैनल चलाते हैं जहां वह गेम खेलते हैं और अपने फॉलोअर्स को गेम खेलने के साथ ही एंटरटेन करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 598k से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो हैदराबाद के रहने वाले हैं.

अभिषेक कुमार
अभिषेक कुमार, जिनका जन्म अभिषेक पांडे के रूप में हुआ था, एक एक्टर हैं जिन्होंने 'उडारियां' में अमरीक सिंह का रोल प्ले किया था और काफी सुर्खियां बटोरी थीं. सोशल मीडिया पर फेमस अभिषेक इस बार बिग बॉस 17 का हिस्सा बने.

ईशा मालवीय
ईशा ने सरगुन मेहता और रवि दुबे के टीवी शो - उडारियां से एक अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसमें उन्होंने जैस्मीन कौर संधू की भूमिका निभाई. ईशा 2017 में 'मिस मध्य प्रदेश', 2018 में 'मध्य प्रदेश की शान', 2018 में 'मिस एलएनसीटी ओपन कॉम्पिटिशन', 'मिस टीन आइकन इंडिया, भोपाल' और 'मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड' जैसे कॉम्पिटिशन का हिस्सा थी. अब वे बिग बॉस 17 के घर में ऑफिशियल कंटेस्टेंट में से एक हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 16, 2023, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.