मुंबईः जयदीप अहलावत व आयुष्मान खुराना-स्टारर मूवी अन एक्शन हीरो का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. निर्माताओं ने आज शुक्रवार को इसकी घोषणा की है. मूवी के बारे में बता दें कि यह एक ऑफबीट व्यंग्यपूर्ण हास्य के साथ ही एक एक्शन मूवी के रुप में फिल्माया गया है, जिसमें आयुष्मान भरपुर एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म निर्माता आनंद एल राय के बैनर कलर येलो प्रोडक्शन और भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित मूवी अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित है.
यह भी पढ़ें- Movie Animal Shoot: मनाली की हसीन वादियों में रश्मिका मंदाना संग पहुंचे रणबीर कपूर
मूवी रिलीज के बारे में निर्देशक अनिरुद्ध अय्यर ने कहा कि आयुष्मान और जयदीप के साथ एक एक्शन हीरो के तौर पर हमारे विचार बहुत सफल रहा. दोनों शानदार कलाकार हैं और अब तक हमारे कार्यक्रम काफी अच्छे रहे हैं. मैं अब तक के रिजल्ट से खुश हूं और हम आपको यह दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि हमारे पास क्या है.