हैदराबाद: दिग्गज हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की सपनों की दुनिया की फिल्म 'अवतार- द वे ऑफ वॉटर' से जो उम्मीद की गई थी, वह उस पर खरी उतर रही है. फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते (14 दिन) हो गए हैं और वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई का अंबार लगता जा रहा है. एक्शन, इमोशन, सच लगने वाले वीएफएक्स सीन और बेहतरीन विजुअल्स से भरी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. फिल्म साल 2022 की सबसे तेज 1 बिलियन डॉलर (8 हजार करोड़ रुपये) कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है. आइए डालते हैं एक नजर फिल्म की 14 दिनों की गाढ़ी कमाई पर.
सबसे तेज कमाए 1 बिलियन डॉलर
भारत में 4 हजार स्क्रीन्स पर चल रही फिल्म 'अवतार-2' दुनियाभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. जैसा कि हम पहले ही कह चुके थे कि क्रिसमस डे और उसके बाद न्यू ईयर के पास के दिनों में फिल्म अपने करिश्माई विजुअल्स की तरह बॉक्स ऑफिस पर कमाई का जादुई आंकड़ा बढ़ाती नजर आएगी और हुआ भी वही. जी हां, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ वर्ल्डवाइड अब 8300 करोड़ रुपये की कमाई कर अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है.
इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
'अवतार-2' से पहले हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज स्टारर फिल्म 'टॉप गन : मेवरिक' (31 दिन) और 'जुरासिक: वर्ल्ड डॉमिनियन' 4 महीने में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई का एक बिलियन डॉलर का आंकड़ा छुआ था. बता दें, यह दोनों फिल्में भारत में मौजूदा साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में हैं. इधर, फिल्म 'अवतार-2' के डायरेक्टर जेम्स फिल्म से 2 बिलियन डॉलर की कमाई की आस लगाए बैठे हैं.
अवतार से आगे निकल पाएगी अवतार-2 ?
आज से 13 साल पहले 10 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हुए फिल्म के पहले भाग (अवतार) की कमाई का जलवा आज भी बरकरार है. साल 2009 में 1 हजार करोड़ में बनी फिल्म 'अवतार' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2.97 बिलियन डॉलर यानि 25 हजार करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो 'अवतार-2' के लिए यह जादुई रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल है. इसका कारण कोविड 19 के बाद दुनियाभर के बदतर हुए हालात को बताया है.
एवेंजर्स एंडगेम को भी पछाड़ा?
'अवतार' की तरह 'अवतार 2', भी भारत में अबतक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म का दर्जा पा चुकी है. इसके साथ ही मौजूदा साल की भी वह रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है. इससे पहले भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म 'एंवेजर्स एंडगेम' थी, जिसने साल 2019 में रिलीज होकर भारत में 373.05 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. बता दें, 'एवेंजर्स एंडगेम' की पहले हफ्ते में नेट कमाई 260.40 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में ये फिल्म सिर्फ 77.95 करोड़ रुपये पर सिमट गई थी. फिल्म 'अवतार द वे ऑफ वाटर' ने इस लिहाज से दूसरे हफ्ते में फिल्म 'एवजेंर्स एंडगेम' से करीब 29 फीसदी से ज्यादा की कमाई की है. इधर, अवतार-2 ने ओपनिंग डे पर 41 करोड़ और दूसरे दिन 42 करोड़ की कमाई के साथ 14वें दिन 9.50 करोड़ रुपये इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बटोरे हैं. यानी अब तक फिल्म ने भारत में 373.22 करोड़ रुपए जमा कर लिए हैं.
अवतार के तीन और पार्ट आना बाकी
बता दें, जेम्स कैमरून अपनी अवतार सीरीज की दोनों फिल्म की कामयाबी देख वह फिल्म के 3, 4, 5 भाग का एलान कर चुके हैं, जो साल 2024, 2026 और 2028 में रिलीज होंगी.
ये भी पढे़ं : 'अवतार-2' की स्टार कास्ट के असली चेहरे, 73 की उम्र में इस एक्ट्रेस ने किया 14 साल की बच्ची का रोल