ETV Bharat / entertainment

Arjun Kapoor: 11 साल की बच्ची का क्रिकेटर बनने का सपना पूरा करेंगे अर्जुन कपूर

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर महाराष्ट्र की एक लड़की के लिए अवतार बनकर उभरे हैं. उभरती हुई क्रिकेट खिलाड़ी के ट्रेनिंग व इक्विपमेंट की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक्टर ने खर्च उठाने का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Arjun Kapoor
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 2:57 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने 11 साल की अनीशा राउत को उसके सपने की ओर बढ़ने में मदद करने का भरोसा दिया है. अनीशा के क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करने के लिए एक्टर ने उसके 18 साल तक होने वाले ट्रेनिंग और इक्विपमेंट के खर्चे उठाने का फैसला किया है. अनीशा राउत आठ घंटे की क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए एक दिन में 80 किलोमीटर का सफर करती हैं. वह अपने हीरो, भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की तरह प्रोफेशनल प्लेयर बनना चाहती है.

अनीशा के पिता प्रभात अपनी बेटी के पंखों को तेज हवा देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. अनीशा को सभी बेहतरीन सुविधाएं और इक्विपमेंट्स की आवश्यकता है, ताकि वह भारत के लिए खेलने के लिए अपना बेस्ट शॉट दे सके. अनीशा के पिता प्रभात कहते हैं, माता-पिता के रूप में, हम अपने बच्चे के लिए अच्छे से अच्छा करना चाहते हैं, लेकिन वर्ल्ड लेवल क्रिकेटर बनने के लिए ट्रेनिंग महंगी है. अनीशा इंडिया कैप हासिल करना चाहती है और सचिन तेंदुलकर की तरह अपने देश का नाम रोशन करना चाहती है.

पिता ने कहा: एक पिता के रूप में, मुझे उसे सशक्त बनाने की जरूरत है ताकि वह ऐसा करने की कोशिश कर सके और आने वाली पीढ़ियों के लिए उसके जैसे अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बन सके. अर्जुन कपूर की यह मदद ईश्वरीय वरदान है. अर्जुन कपूर की मदद से मेरे कंधों से अधिक भार हट गया है. मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं. अनीशा के लिए एक क्रिकेटर के रूप में बेस्ट इक्विपमेंट प्राप्त करना महत्वपूर्ण है और अब उसके पास 18 वर्ष की होने तक सब कुछ होगा.

महाराष्ट्र के पनवेल में रहने वाली अनीशा अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन में आठ घंटे ट्रेनिंग करती हैं. वह फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' देखने के बाद क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित हुईं. 10 साल की उम्र में उसने रायगढ़ जिले, महाराष्ट्र के लिए अंडर-15 महिला क्रिकेट मैच खेला. वह अपने पिछले मैचों में तीन अर्धशतक लगा चुकी हैं. अनीशा वर्तमान में एमआईजी क्लब अंडर 15 के लिए खेल रही हैं. वह अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करती हैं.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Arjun-Malaika : अर्जुन कपूर संग शादी के सवाल पर बोलीं मलाइका अरोड़ा, 'अब हम तैयार हैं'

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने 11 साल की अनीशा राउत को उसके सपने की ओर बढ़ने में मदद करने का भरोसा दिया है. अनीशा के क्रिकेटर बनने के सपने को पूरा करने के लिए एक्टर ने उसके 18 साल तक होने वाले ट्रेनिंग और इक्विपमेंट के खर्चे उठाने का फैसला किया है. अनीशा राउत आठ घंटे की क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए एक दिन में 80 किलोमीटर का सफर करती हैं. वह अपने हीरो, भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की तरह प्रोफेशनल प्लेयर बनना चाहती है.

अनीशा के पिता प्रभात अपनी बेटी के पंखों को तेज हवा देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. अनीशा को सभी बेहतरीन सुविधाएं और इक्विपमेंट्स की आवश्यकता है, ताकि वह भारत के लिए खेलने के लिए अपना बेस्ट शॉट दे सके. अनीशा के पिता प्रभात कहते हैं, माता-पिता के रूप में, हम अपने बच्चे के लिए अच्छे से अच्छा करना चाहते हैं, लेकिन वर्ल्ड लेवल क्रिकेटर बनने के लिए ट्रेनिंग महंगी है. अनीशा इंडिया कैप हासिल करना चाहती है और सचिन तेंदुलकर की तरह अपने देश का नाम रोशन करना चाहती है.

पिता ने कहा: एक पिता के रूप में, मुझे उसे सशक्त बनाने की जरूरत है ताकि वह ऐसा करने की कोशिश कर सके और आने वाली पीढ़ियों के लिए उसके जैसे अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बन सके. अर्जुन कपूर की यह मदद ईश्वरीय वरदान है. अर्जुन कपूर की मदद से मेरे कंधों से अधिक भार हट गया है. मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं. अनीशा के लिए एक क्रिकेटर के रूप में बेस्ट इक्विपमेंट प्राप्त करना महत्वपूर्ण है और अब उसके पास 18 वर्ष की होने तक सब कुछ होगा.

महाराष्ट्र के पनवेल में रहने वाली अनीशा अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन में आठ घंटे ट्रेनिंग करती हैं. वह फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' देखने के बाद क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित हुईं. 10 साल की उम्र में उसने रायगढ़ जिले, महाराष्ट्र के लिए अंडर-15 महिला क्रिकेट मैच खेला. वह अपने पिछले मैचों में तीन अर्धशतक लगा चुकी हैं. अनीशा वर्तमान में एमआईजी क्लब अंडर 15 के लिए खेल रही हैं. वह अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करती हैं.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Arjun-Malaika : अर्जुन कपूर संग शादी के सवाल पर बोलीं मलाइका अरोड़ा, 'अब हम तैयार हैं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.