ETV Bharat / entertainment

Anupam Kher : पल भर में टूटा 45 साल का साथ, जिगरी दोस्त सतीश कौशिक की मौत पर फूट-फूटकर रोए अनुपम खेर - सतीश कौशिक और अनुपम खेर

Anupam Kher : अनुपम खेर अपने 45 साल से दोस्त रहे सतीश कौशिक के निधन पर फूट-फूटकर रोए हैं. इन दोनों की दोस्ती बेहद मजबूत थी जो पल भर में टूट गई.

Anupam Kher
सतीश कौशिक
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 9:36 AM IST

मुंबई : हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर और कमाल के कॉमेडियन सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे. दिग्गज एक्टर ने होली के अगले दिन दिल का दौरा पड़ने से दम तोड़ दिया. जबकि एक्टर ने मौत से पहले यार-दोस्तों संग 66 साल की उम्र में जमकर होली खेली थी. सतीश कौशिक के जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है, लेकिन सबसे ज्यादा अगर दुख है तो वह एक्टर अनुपम खेर को. अनुपम ने सतीश कौशिक के रूप में अपने सबसे पुराना और खास दोस्त जो खो दिया है. अनुपम और सतीश ने करियर के शुरूआती संघर्ष में एक साथ चप्पल घिसी थी.

पल भर में टूट गया 45 साल का साथ

अनुपम और सतीश कौशिक की 45 साल पुरानी बेजोड़ दोस्त पल में टूट गई. इस बात का दर्द सिर्फ और सिर्फ अनुपम खेर ही समझ सकते हैं. सतीश के जाने पर सबसे ज्यादा आंसू बहाने वाले स्टार अनुपम खेर ही हैं. अनुपम की वो रोती और सुबकती हुईं तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपने जिगरी यार के शव के पास बैठे हैं. अनुपम का ऐसा हाल देख किसी को भी रोना आ जाएगा.

दोनों ने साथ शुरू किया था फिल्मी सफर

साल 1984 में फिल्म उत्सव में पहली बार अनुपम और सतीश कौशिक ने एक साथ किया था. साल 1987 में फिल्म काश में सतीश और अनुपम फिर साथ दिखे. साल 1989 में फिल्म रामलखन में सतीश-अनुपम की जोड़ी ने धूम मचा दी थी. इसके बाद इस जोड़ी को कई फिल्मों में साथ देखा गया. दोनों ने ही थिएटर किया और अपने अभिनय को तराशा. दोनों के किस्से बड़े कमाल के हैं.

जब पार्टी में खाना खाने घुस गए थे सतीश-अनुपम

एक दफा पार्टी में खाना खाने के लिए सतीश कौशिक और अनुपम खेर ने बड़ी ही मस्ती की थी. अनुपम खेर गोरे थे तो उन्होंने अपने सिर पर ब्लान्ड हेयर विग लगा और सतीश संग एक पार्टी में खाना खाने घुस गए. वहां, दोनों ने चुपचाप खाना खाया और निकल लिए. दोनों सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो से भी फैंस का दिल जीतते आए हैं.

इन दिनों वो खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अनुपम खेर अपने यार सतीश की सिर की मालिश करते दिख रहे हैं. अब अनुपम खेर की आंखों के सामने 45 साल में सतीश के साथ बिताए वो एक-एक पल याद घूम रहे हैं, जो उनकी दोस्ती की नीव थी.

ये भी पढे़ं : Satish Kaushik Last Movie : आखिरी बार इस फिल्म में नजर आएंगे सतीश कौशिक, निभाया है देश से जुड़ा ये अहम किरदार

मुंबई : हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर और कमाल के कॉमेडियन सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे. दिग्गज एक्टर ने होली के अगले दिन दिल का दौरा पड़ने से दम तोड़ दिया. जबकि एक्टर ने मौत से पहले यार-दोस्तों संग 66 साल की उम्र में जमकर होली खेली थी. सतीश कौशिक के जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है, लेकिन सबसे ज्यादा अगर दुख है तो वह एक्टर अनुपम खेर को. अनुपम ने सतीश कौशिक के रूप में अपने सबसे पुराना और खास दोस्त जो खो दिया है. अनुपम और सतीश ने करियर के शुरूआती संघर्ष में एक साथ चप्पल घिसी थी.

पल भर में टूट गया 45 साल का साथ

अनुपम और सतीश कौशिक की 45 साल पुरानी बेजोड़ दोस्त पल में टूट गई. इस बात का दर्द सिर्फ और सिर्फ अनुपम खेर ही समझ सकते हैं. सतीश के जाने पर सबसे ज्यादा आंसू बहाने वाले स्टार अनुपम खेर ही हैं. अनुपम की वो रोती और सुबकती हुईं तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपने जिगरी यार के शव के पास बैठे हैं. अनुपम का ऐसा हाल देख किसी को भी रोना आ जाएगा.

दोनों ने साथ शुरू किया था फिल्मी सफर

साल 1984 में फिल्म उत्सव में पहली बार अनुपम और सतीश कौशिक ने एक साथ किया था. साल 1987 में फिल्म काश में सतीश और अनुपम फिर साथ दिखे. साल 1989 में फिल्म रामलखन में सतीश-अनुपम की जोड़ी ने धूम मचा दी थी. इसके बाद इस जोड़ी को कई फिल्मों में साथ देखा गया. दोनों ने ही थिएटर किया और अपने अभिनय को तराशा. दोनों के किस्से बड़े कमाल के हैं.

जब पार्टी में खाना खाने घुस गए थे सतीश-अनुपम

एक दफा पार्टी में खाना खाने के लिए सतीश कौशिक और अनुपम खेर ने बड़ी ही मस्ती की थी. अनुपम खेर गोरे थे तो उन्होंने अपने सिर पर ब्लान्ड हेयर विग लगा और सतीश संग एक पार्टी में खाना खाने घुस गए. वहां, दोनों ने चुपचाप खाना खाया और निकल लिए. दोनों सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो से भी फैंस का दिल जीतते आए हैं.

इन दिनों वो खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अनुपम खेर अपने यार सतीश की सिर की मालिश करते दिख रहे हैं. अब अनुपम खेर की आंखों के सामने 45 साल में सतीश के साथ बिताए वो एक-एक पल याद घूम रहे हैं, जो उनकी दोस्ती की नीव थी.

ये भी पढे़ं : Satish Kaushik Last Movie : आखिरी बार इस फिल्म में नजर आएंगे सतीश कौशिक, निभाया है देश से जुड़ा ये अहम किरदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.