हैदराबाद : बी-टाउन में इस वक्त दिवाली की धूम है. बॉलीवुड स्टार्स एक के बाद एक दिवाली पार्टी इन्जॉय कर रहे हैं. बी-टाउन स्टार्स अब तक फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, प्रोड्यूसर एकता कपूर, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी ज्वॉइन कर चुके हैं. वहीं, बीती 11 नवंबर की रात मशहूर बॉलीवुड प्रोड्यूसर अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने दिवाली पार्टी होस्ट की थी. इसमें शाहरुख खान, गौरी खान, सुहाना खान, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित समेत कई स्टार्स शामिल हुए थे.
साथ में दिखे अनन्या-आदित्य
अब इस पार्टी से बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शनाया कपूर, श्रीराम नेने, मनीष मल्होत्रा, माधुरी दीक्षित, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक ही फ्रेम में दिख रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड में चर्चित आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे को साथ में खड़े होते देखा जा रहा है.
बता दें, इन दिनों अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. कपल को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है. वहीं, आदित्य और अनन्या बार-बार बी-टाउन की पार्टी में पहुंच रहे हैं. हाल ही में अनन्या ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य संग अपनी 25वां बर्थडे मालदीव में इन्जॉय किया था.
वहीं, अन्य तस्वीरों में करण जौहर, भूमि पेडनेकर अपनी बहन के साथ, संजय कपूर दिख रहे हैं. दिवाली पार्टी से तस्वीरें शेयर कर माधुरी ने कैप्शन में लिखा है, अमृतपाल सिंह बिंद्रा की दिवाली पार्टी में अमेजिंग टाइम बिताया, हर किसी से मिली और हां हैप्पी दिवाली'.