हैदराबाद : आलिया भट्ट एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की फिराक में हैं. बीते साल फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से गदर मचाने वाली आलिया भट्ट एक बार फिर अपनी सोलो परफॉर्मेंस से हंगामा करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में आलिया ने अपनी नई फिल्म 'जिगरा' का आज 26 सितंबर को एलान किया है. इस फिल्म में वह करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन से पहली बार बतौर प्रोड्यूसर अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं. आलिया ने फिल्म जिगरा से एक टीजर भी छोड़ा है, जिसमें वह बैग टांगे दिख रही हैं. इस टीजर में आलिया भट्ट एक शानदार डायलॉग भी बोलती दिख रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
भाई को प्रोटेक्ट करेंगी आलिया भट्ट
सामने आए जिगरा के टीजर में आलिया भट्ट बोल रही हैं, देख...देखो मुझे..राखी पहनता है ना तू...तू मेरे प्रोटेक्शन में है...तुझे मैं कुछ भी नहीं होने दूंगी, कभी भी. इस पोस्ट के साथ आलिया भट्ट ने लिखा है, टैलेंटेड डायरेक्टर और धर्मा मूवीज एंड एटरनल सनशाइन प्रोडक्शन पेश करते हैं जिगरा, धर्मा प्रोडक्शन के साथ अपने करियर की शुरुआत से और आज बतौर प्रोड्यूसर भी उसके साथ नई शुरुआत कर रही हूं,ऐसा लगता है, जहां से शुरू हुई, वहीं आ गई हूं, हर दिन अलग होता है, एक्साइटिंग और चैलेंजिंग और थोड़ा बहुत डरावना भी, ना केवल बतौर एक्टर बल्कि बतौर प्रोड्यूसर भी, जैसा कि हम जीवन पर एक फिल्म लाए हैं और मैं इसे शेयर करने का ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती थी.
कौन हैं फिल्म का डायरेक्टर ?
मर्द को दर्द नहीं होता, रमन-राघव 2.0, बॉम्बे वेलवेट और मोनिका..ओह माय डार्लिंग जैसी ग्रे शेड फिल्में बना चुके डायरेक्टर वसन बाला इस फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे हैं. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन हाउस में बनी रही इस फिल्म करण जौहर, आलिया भट्ट और अपूर्वा मेहता और सोमन मिश्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं. बता दें यह फिल्म 27 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.