मुंबई: बॉलीवुड 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की 'जवान' की भारी सफलता का जश्न मनाते हुए किंग खान को बधाई दी है. इसके जवाब में सुपरस्टार ने अक्षय के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा. 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने पहले ही दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
अक्षय ने दी शाहरुख को बधाई
पूरी फिल्म इंडस्ट्री शाहरुख खान की हालिया रिलीज 'जवान' की सुपर सफलता का जश्न मना रही है. फिल्म ने पहले ही दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. हर तरफ से शाहरुख के लिए शुभकामनाएं भेजी जा रही हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने 'जवान' की 'भारी सफलता' पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा,'क्या शानदार सफलता है, बधाई हो मेरे जवान पठान, हमारी फिल्में वापस आ गई हैं और कैसे'.
शाहरुख ने दिया ये रिएक्शन
अक्षय की पोस्ट जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, 'आपने दुआ मांगी ना हम सब के लिए तो कैसे खाली जाएगी, ऑल दि बेस्ट और स्वस्थ रहें खिलाड़ी,लव यू'. 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, पहले दिन फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में 74.50 करोड़ रुपये की कमाई की. यह फिल्म दुनिया भर में 129.06 करोड़ रुपये कमाकर हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग डे वाली फिल्म बनी. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, चौथे दिन यानी 10 सितंबर को 'जवान' ने भारत में 81 करोड़ रुपये की कमाई की. दुनिया भर में, फिल्म पहले ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.