मुंबई: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत फिलहाल 'जेलर' की मेसीव सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं, इसी बीच सेलिब्रेशन अब डबल होने वाली है. दरअसल फैंस के लिए 'जेलर' को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. थलाइवा की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 7 सितंबर को रिलीज होगी. नेल्सन दिलीपकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है और दुनिया भर में 500 करोड़ से अधिक की कमाई की है.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर 'जेलर' की ओटीटी रिलीज के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट की. 'जेलर' का पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'जेलर इन टाउन, ये अलर्ट मोड एक्टिवेट करने का टाइम है. फिल्म का प्रीमियर 7 सितंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा. जेलर में रजनीकांत ने लीड रोल प्ले किया है, उनके फिल्म में तमन्ना भाटिया, मोहनलाल, राम्या कृष्णन, जैकी श्रॉफ, विनायकन जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं.
क्रिटीक्स से मिला शानदार रिस्पॉन्स
मेगास्टार रजनीकांत की 'जेलर' 10 अगस्त, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया. फिल्म को क्रिटीक्स और दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. थलाइवा की फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर के लिए तैयार है. जिससे फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हैं. नेल्सन दिलीपकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 330 करोड़ रुपये की कमाई की है. 'जेलर' की मेसीव सक्सेस के बाद मेकर्स अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजोन प्राइम पर रिलीज करेंगे. ओटीटी पर फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं अवेलेबल होगी.