हैदराबाद : प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष के लिए जैसा कहा था वैसा ही हुआ. बीती 29 जून को बकरीद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने आदिपुरुष और विक्की कौशल व सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके पर बॉक्स ऑफिस पर फुल स्टॉप लगा दिया. आदिपुरुष को 29 जून को दो हफ्ते हो चुके हैं और अब वह अपनी रिलीज के 15वें दिन में चल रही है. फिल्म ने 14वें दिन बेहद कम कमाई की है.
अब आदिपुरुष का के लिए तीसरा हफ्ता खींच पाना मुश्किल होगा. फिल्म की कुल कमाई भले 450 करोड़ को पार कर गई हो, लेकिन फिल्म बीते हफ्ते से 1 करोड़ से ऊपर कमा ही नहीं पा रही है. वहीं, सत्यप्रेम की कथा रिलीज होते ही फिल्म का कलेक्शन 1 करोड़ रुपये से नीचे गिर गया है. आइए जानते हैं आदिपुरुष ने 14वें दिन कितने की कमाई की है.
आदिपुरुष की 14वें दिन कितने की कमाई
आदिपुरुष विरोध के बीच बॉक्स ऑफिस पर लगातार संघर्ष कर रही है. फिल्म ने 14वें दिन एक करोड़ से कम भी पैसे बटोरे है. आदिपुरुष ने 14वें दिन 90 लाख (अनुमानित) की कमाई की है, लेकिन फिल्म के लिए घरेलू सिनेमा पर 300 करोड़ का आंकड़ा छूना मुश्किल हो रहा है. वहीं, घरेलू सिनेमाघरों पर फिल्म का कुल कलेक्शन 281.98 करोड़ रुपये हो गया है और अब मुश्किल की है कि फिल्म 300 करोड़ रुपये कमाे ले.
सत्यप्रेम की कथा ने किया आदिपुरुष का सत्यानाश
बता दें, आदिपुरुष पहले ही देशभर में विरोध झेल रही थी, जिसकी वजह से फिल्म की कमाई पर बड़ा असर पड़ा है. वहीं बची-कुची कसर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा पूरी कर दी. सत्यप्रेम की कथा बीती 29 जून को रिलीज हुई और ओपनिंग डे पर 9 करोड़ (अनुमानित) की कमाई की. सत्यप्रेम की कथा रिलीज होने से आदिपुरुष और जरा हटके जरा बचके लिए कमाना और भी मुश्किल हो जाएगा.