ETV Bharat / entertainment

Adah Sharma : 'द केरल स्टोरी' टीम संग अब Bastar The Naxal Story में एक्टिंग का जादू चलाएंगी अदा शर्मा, जल्द शुरू होगी शूटिंग

'द केरल स्टोरी' की फेम अदा शर्मा अब अपनी अगली फिल्म के साथ एक्टिंग का जादू दिखाने को तैयार हैं. प्रोजेक्ट 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' के लिए अदा शर्मा फिल्म निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन के साथ जुड़ चुकी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Oct 19, 2023, 8:55 PM IST

मुंबई: 'द केरल स्टोरी' फेम खूबसूरत एक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी अगले प्रोजेक्ट के साथ फिर से थिएटर्स में धूम मचाने को तैयार हैं. इसी सिलसिले में अदा ने निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन संग मुलाकात की और अगले प्रोजेक्ट 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' के लिए तैयारी शुरू कर दी है. मुहूर्त पूजा के साथ पहले दिन की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अदा शर्मा ने फैंस को झलक दिखाई है.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर अदा शर्मा ने लिखा 'बस्तर : नक्सली स्टोरी.. The Kerala Story के निर्माताओं और टीम की ओर से मुझे जितना प्यार मिला और आपने मुझे 'द केरल स्टोरी' में शालिनी उन्नीकृष्णन के रूप में मेरे प्रदर्शन के लिए दिया, मुझे आशा है कि आप 'बस्तर' में नीरजा माधवन को भी उतना ही प्यार देंगे. शूटिंग आज से शुरू हो रही है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे लिखा 'पी.एस. सुदीप्तो सर ने मुझे सख्त निर्देश दिए हैं कि अगले 3 महीने तक हंसना मना है'.

adah sharma with team
टीम के साथ अदा शर्मा

पूजा में विपुल, सनशाइन पिक्चर्स से आशिन ए शाह, सुदीप्तो और अदा शर्मा उपस्थित थे. पूजा के ठीक बाद अदा ने लोकेशन पर अपना पहला शॉट दिया. अभिनेत्री ने फिल्म के लिए अपना पहला डायलॉग बोला. अदा शर्मा मिलिट्री पैंट, एक काली कमांडो टी-शर्ट और एक कमांडो जैसा बंधना पहने नजर आईं. फिल्म की घोषमणा मेकर्स ने जून में किया था. विपुल द्वारा निर्मित अमृतलाल शाह और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित, 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित है और लास्ट मॉन्क मीडिया के सहयोग से सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई गई है. फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Adah Sharma Photos : भोली सी सूरत और आंखों में मस्ती संग शर्माईं 'द केरल स्टोरी' की शालिनी उन्नीकृष्णन, देखिए अदा शर्मा की अदाएं

मुंबई: 'द केरल स्टोरी' फेम खूबसूरत एक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी अगले प्रोजेक्ट के साथ फिर से थिएटर्स में धूम मचाने को तैयार हैं. इसी सिलसिले में अदा ने निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन संग मुलाकात की और अगले प्रोजेक्ट 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' के लिए तैयारी शुरू कर दी है. मुहूर्त पूजा के साथ पहले दिन की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अदा शर्मा ने फैंस को झलक दिखाई है.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर अदा शर्मा ने लिखा 'बस्तर : नक्सली स्टोरी.. The Kerala Story के निर्माताओं और टीम की ओर से मुझे जितना प्यार मिला और आपने मुझे 'द केरल स्टोरी' में शालिनी उन्नीकृष्णन के रूप में मेरे प्रदर्शन के लिए दिया, मुझे आशा है कि आप 'बस्तर' में नीरजा माधवन को भी उतना ही प्यार देंगे. शूटिंग आज से शुरू हो रही है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे लिखा 'पी.एस. सुदीप्तो सर ने मुझे सख्त निर्देश दिए हैं कि अगले 3 महीने तक हंसना मना है'.

adah sharma with team
टीम के साथ अदा शर्मा

पूजा में विपुल, सनशाइन पिक्चर्स से आशिन ए शाह, सुदीप्तो और अदा शर्मा उपस्थित थे. पूजा के ठीक बाद अदा ने लोकेशन पर अपना पहला शॉट दिया. अभिनेत्री ने फिल्म के लिए अपना पहला डायलॉग बोला. अदा शर्मा मिलिट्री पैंट, एक काली कमांडो टी-शर्ट और एक कमांडो जैसा बंधना पहने नजर आईं. फिल्म की घोषमणा मेकर्स ने जून में किया था. विपुल द्वारा निर्मित अमृतलाल शाह और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित, 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित है और लास्ट मॉन्क मीडिया के सहयोग से सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई गई है. फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Adah Sharma Photos : भोली सी सूरत और आंखों में मस्ती संग शर्माईं 'द केरल स्टोरी' की शालिनी उन्नीकृष्णन, देखिए अदा शर्मा की अदाएं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.