आगरा : जिले की एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 455 पर फिर से मतदान कराया जाएगा. बता दें कि इस बूथ पर 18 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के दौरान ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके लिए गांव में मुनादी कराई गई.
एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 455 पर दूसरे चरण के मतदान के दिन ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई थी. इसके बाद मशीन को बदलते वक्त पीठासीन अधिकारी द्वारा डाटा क्लियर का बटन दब गया था. इससे मतदाताओं की ओर से डाले गए मत निरस्त हो गए थे. इसके बाद ईवीएम खराब होने की जानकारी पर मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए. ईवीएम खराब होने की जानकारी चुनाव आयोग को दी गई.
इसके बाद आयोग ने बूथ संख्या 455 पर फिर से मतदान के आदेश दिए. इस बूथ पर कुल 439 मत हैं. बुधवार शाम उप जिलाधिकारी अमरीश कुमार बिंद समेत पोलिंग पार्टी और थाना फोर्स बूथ पर पहुंच गया. ग्रामीणों ने बताया कि मतदान वाले दिन मतदान का प्रतिशत अधिक था. गांव से बाहर रहने वाले मतदाता वापस चले गए हैं. ऐसे में मतदान का प्रतिशत कम हो जाएगा.