वाराणसी: वाराणसी में पीएम मोदी ने मेगा रोड शो किया. पीएम मोदी का रोड शो तीन बजे से शुरू होना था, लेकिन उनके वाराणसी देर से पहुंचने की वजह से रोड शो करीब पांच बजे शुरू हुआ. पीएम मोदी पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वह बीएचयू पहुंचे, जहां उन्होंने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा का माल्यार्पण किया. बता दें कि इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, मनोज तिवारी भी मौजूद रहे.
महामना की प्रतिमा का माल्यार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने रोड शो की शुरूआत की. उनका रोड शो लंका स्थित बीएचयू गेट से शुरू हुआ. इसके बाद वह क्रमश: अस्सी घाट और शिवाला होते करीब सात किलोमीटर का रोड शो पूरा किया. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दशाश्वमेध घाट पर पहले से पहुंच कर उनका इंतजार कर रहे थे. बता दें कि इस रोड शो को लेकर समर्थकों में खासा उत्साह रहा. वहीं पूरे रोड शो के दौरान समर्थकों ने मोदी-मोदी, मोदी अगेन जैसे नारे लगाए. साथ ही पीएम मोदी के उपर पुष्प वर्षा भी की गई.
वहीं दशाश्वमेध घाट पर पीएम मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सीएम योगी और महेंद्रनाथ पांडेय के साथ गंगा आरती में शामिल हुए. इस दौरान भव्य रूप में गंगा आरती की गई. वहीं गंगा आरती के बाद पीएम मोदी गंगा पूजन में भी शामिल हुए.