सहारनपुर : सहारनपुर के गांधी पार्क मैदान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के पहुंचने से पहले तेज तूफान आ गया है. धूल भरी तेज हवा में जहां पूरे रैली स्थल पर धूल उड़ने लगी, वहीं टेंट भी उखड़ गया. पाइप गिरने पर्दे फट गए. आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों को एक जगह झुंड बनाकर जान बचानी पड़ी.
सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में मीडिया कर्मियों और भीड़ ने इधर-उधर होकर जान बचाई. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. बादल गरज रहे हैं. कभी बारिश हो सकती है.