ETV Bharat / elections

सहारनपुर : राहुल गांधी के पहुंचने से पहले आया तूफान, टेंट उखड़ने से मची अफरा-तफरी - यू पी न्यूज

देवबंद में रविवार को सपा-बसपा और आरएलडी के महागठबंधन की पहली साझा रैली हुई. इसमें बसपा प्रमुख मायावती ने खुलेआम सहारनपुर के मुस्लिम वोटरों से कांग्रेस को वोट देकर अपने मतों का विभाजनन करने की अपील की. ऐसे में आज जब प्रियंका और राहुल यहां पहुंचेंगे तो किस अंदाज में मायावती के मुस्लिम कार्ड का जवाब देंगे, ये देखना भी दिलचस्प होगा. वहीं उनके सहारनपुर पहुंचने से पहले गांधी पार्क मैदान में तेज तूफान आ जाने से अफरा-तफरी मच गई है.

सहारनपुर में राहुल गांधी के पहुंचने से पहले आया तूफान
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 1:34 PM IST

Updated : Apr 9, 2019, 8:22 AM IST

सहारनपुर : सहारनपुर के गांधी पार्क मैदान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के पहुंचने से पहले तेज तूफान आ गया है. धूल भरी तेज हवा में जहां पूरे रैली स्थल पर धूल उड़ने लगी, वहीं टेंट भी उखड़ गया. पाइप गिरने पर्दे फट गए. आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों को एक जगह झुंड बनाकर जान बचानी पड़ी.

राहुल गांधी के पहुंचने से पहले आया तूफान , टेंट उखड़ने से मची आफरा तफरी
सोमवार को सहारनपुर के गांधी पार्क मैदान में कांग्रेस की चुनावी रैली आयोजित की गई है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंचने वाले है, लेकिन उनके पहुंचने से पहले तूफान आ गया. तूफान में पंडाल और मंच के पर्दे उखड़ गए. मुख्य मंच के साथ स्थानीय नेताओं के लिए बनाया गया छोटा मंच भी उखड़ गया.
etv bharat
राहुल गांधी के पहुंचने से पहले आया तूफान.

सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में मीडिया कर्मियों और भीड़ ने इधर-उधर होकर जान बचाई. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. बादल गरज रहे हैं. कभी बारिश हो सकती है.

सहारनपुर : सहारनपुर के गांधी पार्क मैदान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के पहुंचने से पहले तेज तूफान आ गया है. धूल भरी तेज हवा में जहां पूरे रैली स्थल पर धूल उड़ने लगी, वहीं टेंट भी उखड़ गया. पाइप गिरने पर्दे फट गए. आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों को एक जगह झुंड बनाकर जान बचानी पड़ी.

राहुल गांधी के पहुंचने से पहले आया तूफान , टेंट उखड़ने से मची आफरा तफरी
सोमवार को सहारनपुर के गांधी पार्क मैदान में कांग्रेस की चुनावी रैली आयोजित की गई है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंचने वाले है, लेकिन उनके पहुंचने से पहले तूफान आ गया. तूफान में पंडाल और मंच के पर्दे उखड़ गए. मुख्य मंच के साथ स्थानीय नेताओं के लिए बनाया गया छोटा मंच भी उखड़ गया.
etv bharat
राहुल गांधी के पहुंचने से पहले आया तूफान.

सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में मीडिया कर्मियों और भीड़ ने इधर-उधर होकर जान बचाई. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. बादल गरज रहे हैं. कभी बारिश हो सकती है.

Intro:सहारनपुर : सहारनपुर के गांधी पार्क मैदान में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के पहुंचने से पहले तेज तूफान आ गया। धूल भरी तेज हवाओं में जहां पूरा रैली स्थल पर धूल उड़नने लगी बल्कि जनता लिए लगाया गया टेंट भी उखड़ गया। पाइप गिरने लगे पर्दे फट गए। आनन फानन में वहां मौजूद लोगों ने एक जगह झुंड बनाकर जान बचानी पड़ी। मंच के सामने बनाई गई डी में बिछाए गए मैट भी उड़ कर बिखर गए। टेंट के लिए लगाए गए पाइप परदों में अटक गए जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। मंच के पर्दे भी हवा में फ़र्फ़र उड़ने लगे और कांग्रेस पदाधिकारी टेंट कर्मचारियों को बुलाते रहे।


Body:VO 1 - आपको बता दें कि सोमवार को सहारनपुर के गांधी पार्क मैदान में कांग्रेस की चुनावी रैली आयोजित की गई है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंचने वाले है। लेकिन उनके पहुंचने से पहले धूल भरी हवाओ के तेज तूफान आ गया। तूफान में पंडाल और मंच के पर्दे उखड़ गए। मुख्य मंच के साथ स्थानीय नेताओं के लिए बनाया गया छोटा मंच भी उखड़ गया। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में मीडिया कर्मियों और भीड़ ने इधर इधर होकर जान बचाई। आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं। बादल गरज रहे है। कभी बारिश हो सकती है।


Conclusion:रोशन लाल सैनी
सहारनपुर
9121293042
9759945153
Last Updated : Apr 9, 2019, 8:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.