लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को भ्रष्टाचारियों का गठजोड़ और इन लोगों को फ्लॉप बताते हुए एक बार फिर मोदी सरकार बनने का दावा किया.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में कलराज मिश्रा ने कहा कि पहले चरण का जो मतदान हुआ उसे देखकर मैं यह कह सकता हूं कि जनता के अंदर विशेषकर नौजवानों के अंदर मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह है. लोगों के मन के अंदर प्रबल भावना है कि भारत के प्रधानमंत्री के रूप में फिर से नरेंद्र मोदी को प्रतिष्ठित किया जाए.
कलराज मिश्र ने कहा कि बूथ स्तर पर पूरी तैयारी बीजेपी ने की है और हम लोगों की तैयारी पन्ना प्रमुख की भी महत्वपूर्ण होती है. जो पन्ना प्रमुख होता है एक बूथ पर जितने मतदाता होते हैं, उन मतदाताओं का एक पन्ना होता है, जो पन्ना प्रमुख कहलाता है. पन्ना प्रमुख मतदाताओं से लगातार सम्पर्क में हैं. कलराज मिश्र ने कहा कि पार्टी संगठन की संरचना से हम फिर से सफल होंगे.
गठबंधन के सवाल पर कलराज मिश्र ने कहा कि उपचुनाव और इस चुनाव से तुलना करना उचित नहीं होगा. इस समय जो स्थिति है जो कुछ राजनीतिक घटनाक्रम हुए हैं. उन घटनाक्रमों ने देश की जनता के मस्तिष्क में बहुत अधिक प्रभाव डाला है. पुलवामा की घटना एयर स्ट्राइक से ट्रेनिंग सेंटर को तबाह किया गया और बाद में पाकिस्तान का सबूत मांगना और जो देश के विरोधी दल के लोग हैं. उनके द्वारा भी सबूत मांगने की बात की गई. जनता को यह लगने लगा कि जो विरोधी पक्ष के लोग हैं दुर्भाग्य से चुनाव के अंतर्गत अपने को इतना भूल गए हैं कि क्या राष्ट्रहित में है और क्या राष्ट्रहित में नहीं है.
कलराज मिश्र ने कहा कि ये लोग यह आकलन भी नहीं कर पा रहे हैं. जैश-ए-मोहम्मद वाला पाकिस्तान सबूत मांगता है तो यह लोग भी सबूत मांगेंगे. इससे बढ़कर दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति कोई दूसरी नहीं हो सकती. आम जनमानस में इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है.
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि हम बात 72 हजार रुपए गरीबों को देंगे और खाते में जाएगा. गरीबी हटाने का नारा उन्होंने कई बार दिया था. गरीबी हटाना तो दूर गरीबी अमीरी का बहुत भयंकर अंतर हो गया है. गरीब का लगातार शोषण होता रहा है और उसके कारण घोटाले पर घोटाले हुए और भ्रष्टाचार बढ़ा.
प्रधानमंत्री मोदी ने तमाम विकास योजनाएं शुरू की हैं. किसान सम्मान राशि देने का काम शुरू किया है. अनुदानित राशि लोगों के खाते में पहुंच रही है. पेंशन लोगों को खाते में पहुंच रही है. विधवा वृद्धावस्था दिव्यांग सहित तमाम पेंशन लोगों को आज मिल रही है और यह सब बिना बिचौलिए के सीधे उनके खाते में पहुंच रही है. गांव की जनता सीधे-सीधे प्रभावित हो रही है. ऐसा नहीं है जिनको सिलेंडर मिला है, मोदी जी ने दिया है, जिनके खाते में पैसा आया है, वे लोग आज खुश हैं.
कलराज मिश्र ने कहा कि गठबंधन के बावजूद लोग भारत के प्रधानमंत्री के लिए लोकसभा चुनाव में कमल के निशान पर ही मतदान करेंगे. प्रदेश का चुनाव होता तो एक बार शायद जनता उनके साथ जा सकती थी. गठबंधन यह सोचकर बना है कि जनता उनके साथ जाएगी लेकिन यह नहीं होगा. जनता स्वयं न्यायाधीश है वह स्वयं महसूस कर रही है कि कौन देश अच्छा चला सकता है और जनता उसी का साथ देगी. मुझे पूरा विश्वास है कि इस लोकसभा चुनाव में केवल नरेंद्र मोदी का परचम ही लहराएगा.