कानपुर देहात : लोकसभा चुनाव की चौथे चरण की तारीख नजदीक है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. कन्नौज लोकसभा सीट का एक हिस्सा कानपुर देहात की विधानसभा रसूलाबाद में लगता है. यहां से मौजुदा सांसद समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव हैं. यह सीट समाजवादी पार्टी के लिए काफी प्रतिष्ठा वाली सीट मानी जाती है. इसके चलते बुधवार को अखिलेश यादव के साथ डिम्पल यादव रसूलाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे.
पत्नी डिम्पल यादव के लिए करेंगे जनसभा
- समाजवादी पार्टी के लिए कानपुर देहात की रसूलाबाद विधानसभा काफी महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है.
- रसूलाबाद विधानसभा विधानसभा समाजवादी पार्टी का गढ़ भी माना जाता है.
- सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी डिम्पल यादव के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बड़ी जनसभा को बुधवार को संबोधित करेंगे.
- इस जनसभा में जनता से एक बार फिर डिम्पल यादव के लिए वोट करने की अपील करेंगे.
हर बार की तरह इस बार भी डिम्पल यादव की जीत होगी. इस बार तो सपा-बसपा गठबंधन है, ऐसे में जीत पक्की है.अखिलेश यादव की रसूलाबाद विधानसभा में जनसभा में करीबन 50 हजार लोग शिरकत करेंगे और सपा-बसपा की जो चुनावी मुद्दों से रूबरू होंगे.
-विजय गुप्ता, पूर्व प्रदेश सचिव, सपा,