सोनभद्र : रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. यहां आदर्श बूथ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज को बनाया गया है. यहां पर कुल 8 बूथ बनाए गए हैं. जहां भारी संख्या में लोग मतदान देने के लिए आ रहे हैं. बूथों का निरीक्षण करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल लगातार बूथों की निगरानी कर रहे हैं.
चुनावी जानकारी:-
- रॉबर्ट्सगंज सुरक्षित लोकसभा सीट पर सातवें चरण का मतदान हो रहा है.
- लोकसभा सीट पर मॉक पोल के साथ सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है.
- रावतगंज विधानसभा क्षेत्र में शाम 4 बजे तक ही मतदान होना है.
- इसके लिए लोग सुबह से ही आकर लाइन में लग गए है और अपने मतों का प्रयोग कर रहे है.
मतदान केंद्र पर पूरी व्यवस्था की गई है. पानी से लेकर बैठने तक के लिए और व्हीलचेयर तक की व्यवस्था की गई है. सुबह से ही मतदाता अपना मत देने के लिए आ रहे हैं. मतदान के प्रति मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
-अंकित कुमार अग्रवाल, जिला निर्वाचन अधिकारी
वहीं बूथ संख्या 33 पर पहला मत देने वाले गणेश कुमार का कहना है कि वोट देकर बहुत अच्छा लगा. मैंने विकास के मुद्दे पर अपना वोट डाला है.