ETV Bharat / elections

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सुनील यादव ने आंवला सीट से पर्चा किया दाखिल - bareilly news

बरेली में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के लिए आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर से बरेली आंवला लोकसभा क्षेत्र से सुनील यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

सुनील यादव प्र.स.पा प्रत्याशी
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 4:33 PM IST

बरेली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के लिए बरेली के कलेक्ट्रेटपरिसर में नामांकन प्रक्रिया में आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर से बरेली आंवला लोकसभा क्षेत्र से सुनील यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस बार शिवपाल सिंह यादव बरेली के अंदर अपनी पार्टी से युवाओं को मौका दे रहे हैं. इससे पहले उन्होंने शहला ताहिर की बेटी समन ताहिर को बरेली लोकसभा सीट से टिकट दिया था. उसी क्रम में बरेली की आंवला लोकसभा सीट से युवा प्रत्याशी सुनील यादव को टिकट दिया गया है.

सुनील यादव एक युवा प्रत्याशी हैं, 2009 के लोकसभा चुनाव में बरेली शहर से आम आदमी पार्टी से उन्होंने चुनाव लड़ा था. इस बार सुनील यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की तरफ से बरेली आंवला लोकसभा सीट से अपने दावेदारी पेश की है.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने सुनील यादव को बनाया आंवला सीट से प्रत्याशी

सुनील यादव का कहना है प्रधानमंत्री बेरोजगारों की बात करते हैं, लेकिन रोजगार मुहैया नहीं कराते हैं. रोजगार के नाम पर केवल पकौड़े की बात करते हैं, जनता से केवल झूठे वादे किये गए हैं,हम केवल विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे और आंवला का विकास करेंगे जो हमारी युवा सोच है, उसके साथ आगे बढ़ेंगे. हमारा मुकाबला केवल बीजेपी से है, क्योंकि मौजूदा सांसद बीजेपी ने आवला में विकास नहीं कराया है.


फिलहाल बरेली आंवला लोकसभा सीट में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ आंवला सीट से चुनाव जीतना चाहती हैं, बरेली आंवला का विकास कितना हो पाता है, यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा.

बरेली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के लिए बरेली के कलेक्ट्रेटपरिसर में नामांकन प्रक्रिया में आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर से बरेली आंवला लोकसभा क्षेत्र से सुनील यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस बार शिवपाल सिंह यादव बरेली के अंदर अपनी पार्टी से युवाओं को मौका दे रहे हैं. इससे पहले उन्होंने शहला ताहिर की बेटी समन ताहिर को बरेली लोकसभा सीट से टिकट दिया था. उसी क्रम में बरेली की आंवला लोकसभा सीट से युवा प्रत्याशी सुनील यादव को टिकट दिया गया है.

सुनील यादव एक युवा प्रत्याशी हैं, 2009 के लोकसभा चुनाव में बरेली शहर से आम आदमी पार्टी से उन्होंने चुनाव लड़ा था. इस बार सुनील यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की तरफ से बरेली आंवला लोकसभा सीट से अपने दावेदारी पेश की है.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने सुनील यादव को बनाया आंवला सीट से प्रत्याशी

सुनील यादव का कहना है प्रधानमंत्री बेरोजगारों की बात करते हैं, लेकिन रोजगार मुहैया नहीं कराते हैं. रोजगार के नाम पर केवल पकौड़े की बात करते हैं, जनता से केवल झूठे वादे किये गए हैं,हम केवल विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे और आंवला का विकास करेंगे जो हमारी युवा सोच है, उसके साथ आगे बढ़ेंगे. हमारा मुकाबला केवल बीजेपी से है, क्योंकि मौजूदा सांसद बीजेपी ने आवला में विकास नहीं कराया है.


फिलहाल बरेली आंवला लोकसभा सीट में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ आंवला सीट से चुनाव जीतना चाहती हैं, बरेली आंवला का विकास कितना हो पाता है, यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा.

Intro:बरेली में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के लिए बरेली के कलेक्टर परिसर में नामांकन प्रक्रिया मैं आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर से बरेली आंवला लोकसभा क्षेत्र से सुनील यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया


Body:इस बार शिवपाल सिंह यादव बरेली के अंदर अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से युवाओं को मौका दे रहे हैं इससे पहले उन्होंने शहला ताहिर की बेटी समन ताहिर को बरेली लोकसभा सीट से टिकट दिया था उसी क्रम में बरेली की आंवला लोकसभा सीट से युवा प्रत्याशी सुनील यादव को टिकट दिया गया है।
बाइट:- सुनील यादव (युवा प्रत्याशी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी)
सुनील यादव एक युवा प्रत्याशी हैं 2009 के लोकसभा चुनाव में बरेली शहर से आम आदमी पार्टी से उन्होंने चुनाव लड़ा था। इस बार सुनील यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की तरफ से बरेली आंवला लोकसभा सीट से अपने दावेदारी दिखा रहे हैं सुनील यादव का कहना है प्रधानमंत्री बेरोजगारों की बात करते हैं लेकिन रोजगार मुहैया नहीं कराते हैं रोजगार के नाम पर केवल पकौड़े की बात करते हैं जनता से केवल झूठे वादे किये गए हैं आंवला का विकास नहीं हुआ है हम केवल विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे और आंवला का विकास करेंगे जो हमारी युवा सोच है उसके साथ आगे बढ़ेंगे हमारा मुकाबला केवल बीजेपी से है क्योंकिमैजूद सांसन्द बीजेपी के आंवला के अंदर विकास नहीं कराया है।


Conclusion: फिलहाल बरेली आंवला लोकसभा सीट में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ आंवला का चुनाव जीतना चाहती हैं और विकास के मुद्दे को पकड़ कर चुनाव जीतना चाहती हैं बरेली आंवला का विकास कितना हो पाता है यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा की कौन सी पार्टी बरेली आंवला का विकास करा पाती है।
बरेली से रंजीत शर्मा ईटीवी भारत
9536666643
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.