बरेली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के लिए बरेली के कलेक्ट्रेटपरिसर में नामांकन प्रक्रिया में आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर से बरेली आंवला लोकसभा क्षेत्र से सुनील यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस बार शिवपाल सिंह यादव बरेली के अंदर अपनी पार्टी से युवाओं को मौका दे रहे हैं. इससे पहले उन्होंने शहला ताहिर की बेटी समन ताहिर को बरेली लोकसभा सीट से टिकट दिया था. उसी क्रम में बरेली की आंवला लोकसभा सीट से युवा प्रत्याशी सुनील यादव को टिकट दिया गया है.
सुनील यादव एक युवा प्रत्याशी हैं, 2009 के लोकसभा चुनाव में बरेली शहर से आम आदमी पार्टी से उन्होंने चुनाव लड़ा था. इस बार सुनील यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की तरफ से बरेली आंवला लोकसभा सीट से अपने दावेदारी पेश की है.
सुनील यादव का कहना है प्रधानमंत्री बेरोजगारों की बात करते हैं, लेकिन रोजगार मुहैया नहीं कराते हैं. रोजगार के नाम पर केवल पकौड़े की बात करते हैं, जनता से केवल झूठे वादे किये गए हैं,हम केवल विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे और आंवला का विकास करेंगे जो हमारी युवा सोच है, उसके साथ आगे बढ़ेंगे. हमारा मुकाबला केवल बीजेपी से है, क्योंकि मौजूदा सांसद बीजेपी ने आवला में विकास नहीं कराया है.
फिलहाल बरेली आंवला लोकसभा सीट में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ आंवला सीट से चुनाव जीतना चाहती हैं, बरेली आंवला का विकास कितना हो पाता है, यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा.