ETV Bharat / elections

कौरवों के साथ खड़े हैं सीएम योगी पर दिल हमारे साथ है: सुनील सिंह

हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने सोमवार को गोरखपुर से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम योगी कौरवों की सेना की तरह बीजेपी में भले ही शशरीर हों, पर उनका दिल सुनील सिंह के साथ है.

सुनील सिंह ने नामांकन दाखिल किया
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 1:36 AM IST

गोरखपुर: सीएम योगी के हनुमान कहे जाने वाले हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने सोमवार को गोरखपुर से नामांकन दाखिल किया. उन्होंने प्रवीण तोगड़िया की पार्टी 'हिंदुस्थान निर्माण दल' से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम योगी आज भी उन्हें दिल से मानते हैं. योगी मौजूदा समय में कौरवों की सेना की तरह बीजेपी में भले ही शशरीर हों, पर उनका दिल सुनील सिंह के साथ है.

सुनील सिंह ने नामांकन दाखिल किया
  • सुनील सिंह, सीएम योगी के संगठन हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष थे.
  • वह योगी के परछाई माने जाते थे, लेकिन विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान एक छोटी सी बगावत ने उन्हें योगी से दूर कर दिया.
  • करीब डेढ़ साल पहले गोरखपुर के राजघाट थाने में घटी एक घटना के लिए सुनील सिंह को जिम्मेदार बताया गया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
  • यही नहीं उनपर रासुका के तहत कार्रवाई भी हुई और करीब सात महीने से ज्यादा की जेल भी हुई.
  • जेल से छूटने के बाद वह लगातार योगी और बीजेपी पर हमलावर रहे.
  • जेल की यातनाएं और सम्मान के साथ हुए खिलवाड़ के प्रति नाराजगी और कुछ अच्छा करने की इच्छा के साथ सुनील सिंह चुनावी मैदान में हैं.

उनके पास खोने को कुछ नहीं है. जो मिलेगा वह उनके प्रति लोगों का प्रेम होगा. यहां मुकाबला एक बाहरी और घर के बेटे से है. बेटा यह चुनाव जीतेगा क्योंकि उसपर लोगों का भरोसा है.
-सुनील सिंह, प्रत्याशी, हिंदुस्थान निर्माण दल

गोरखपुर: सीएम योगी के हनुमान कहे जाने वाले हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने सोमवार को गोरखपुर से नामांकन दाखिल किया. उन्होंने प्रवीण तोगड़िया की पार्टी 'हिंदुस्थान निर्माण दल' से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम योगी आज भी उन्हें दिल से मानते हैं. योगी मौजूदा समय में कौरवों की सेना की तरह बीजेपी में भले ही शशरीर हों, पर उनका दिल सुनील सिंह के साथ है.

सुनील सिंह ने नामांकन दाखिल किया
  • सुनील सिंह, सीएम योगी के संगठन हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष थे.
  • वह योगी के परछाई माने जाते थे, लेकिन विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान एक छोटी सी बगावत ने उन्हें योगी से दूर कर दिया.
  • करीब डेढ़ साल पहले गोरखपुर के राजघाट थाने में घटी एक घटना के लिए सुनील सिंह को जिम्मेदार बताया गया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
  • यही नहीं उनपर रासुका के तहत कार्रवाई भी हुई और करीब सात महीने से ज्यादा की जेल भी हुई.
  • जेल से छूटने के बाद वह लगातार योगी और बीजेपी पर हमलावर रहे.
  • जेल की यातनाएं और सम्मान के साथ हुए खिलवाड़ के प्रति नाराजगी और कुछ अच्छा करने की इच्छा के साथ सुनील सिंह चुनावी मैदान में हैं.

उनके पास खोने को कुछ नहीं है. जो मिलेगा वह उनके प्रति लोगों का प्रेम होगा. यहां मुकाबला एक बाहरी और घर के बेटे से है. बेटा यह चुनाव जीतेगा क्योंकि उसपर लोगों का भरोसा है.
-सुनील सिंह, प्रत्याशी, हिंदुस्थान निर्माण दल

Intro:गोरखपुर। योगी आदित्यनाथ के हनुमान कहे जाने वाले मौजूदा समय में हिंदू युवा वाहिनी ( भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने आज गोरखपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। सुनील सिंह ने प्रवीण भाई तोगड़िया की पार्टी 'हिंदुस्थान निर्माण दल' से अपना नामांकन दाखिल किया है। समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट कचहरी पहुंचे सुनील सिंह पूरे उत्साह में थे। उन्हें अपनी टीम और खुद पर जीत को लेकर पूरा भरोसा है। साथ ही इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ आज भी उन्हें दिल से मानते हैं। योगी मौजूदा समय में कौरवों की सेना की तरह बीजेपी में भले ही शशरीर हों, पर उनका दिल सुनील सिंह के ही साथ है।

नोट--कम्प्लीट पैकेज है। वॉइस ओवर अटैच है।


Body:सुनील सिंह योगी आदित्यनाथ के संगठन हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष थे। वह योगी के परछाईं माने जाते थे, लेकिन विधान सभा चुनाव 2017 के दौरान एक छोटी सी बगावत ने आज उन्हें योगी से दूर कर दिया। करीब डेढ़ साल पहले गोरखपुर के राजघाट थाने में घटी एक घटना के लिए सुनील सिंह को जिम्मेदार बताया गया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यही नहीं उनपर रासुका के तहत कार्रवाई भी हुई और करीब 7 महीने से ज्यादा की जेल। लेकिन जब वह जेल।से छूटकर आये तो रुके नहीं। लगातार योगी और बीजेपी पर हमलावर रहे। जिस हिन्दू युवा वाहिनी संगठन का उन्होंने नेतृत्व किया था, लोगों की मदद की थी उनमे से तमाम लोग योगी को छोड़ सुनील सिंह के साथ आय गए और आजके दौर में सुनील सिंह अपने कर्मों और संघर्ष के बल जीत की हुंकार भर रहे हैं, तो योगी पर सम्मान के साथ हमला बोलने से भी नहीं चूक रहे।

बाइट--सुनील सिंह, प्रत्याशी, हिंदुस्थान निर्माण दल


Conclusion:जेल की यातनाएं और सलमान के साथ हुए खिलवाड़ के प्रति नारजगी और कुछ अच्छा करने की तमन्ना के साथ सुनील सिंह चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं। उनका कहना है कि उनके पास खोने को कुछ नहीं है। जो मिलेगा वह उनके प्रति लोगों का प्रेम होगा। लेकिन यह सीट बीजेपी जब हारेगी तो न तो योगी आदित्यनाथ की लाज बचेगी और न ही बीजेपी की। उन्होंने कहा कि जो मोदी अच्छे दिन के वादे के साथ चुनाव 2014 में लोगों के बीच आये थे वह राफेल जैसे घोटालेबाज़ मामले में सत्ता से जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह मुकाबला एक बाहरी और घर के बेटा/नेता से है। बेटा यह चुनाव जीतेगा क्योंकि उसपर लोगों का भरोसा है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर के हक पर किसी और को कब्ज़ा नहीं करने दूंगा, क्योंकि गोराखपुरियों ने यहां के विकास और सम्मान का बड़ा सपना देखा है। जो परदेशी है वह एक दिन यह शहर छोड़कर जाएगा ही, लेकिन सुनील सिंह कहाँ जाएगा।

बाइट---सुनील सिंह
क्लोजिंग पीटीसी
मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.