ETV Bharat / elections

नीरज शेखर का टिकट कटने से सपा कार्यकर्ता नाराज, कहा- गठबंधन प्रत्याशी की राह कठिन - mayawati

बलिया सीट पूर्व पीएम चंद्रशेखर के लिए जानी जाती है. सपा ने नीरज शेखर के जगह सनातन पांडेय को यहां से प्रत्याशी बनाया है. इससे सपा कार्यकर्ता नाराज हैं. उनका कहना है कि जहां नीरज शेखर जाएंगे हम उनके साथ जाएंगे. जहां नीरज शेखर कहेंगे, हम उसी को वोट करेंगे.

नीरज शेखर का टिकट कटने से सपा कार्यकर्ता नाराज.
author img

By

Published : May 16, 2019, 3:14 PM IST

बलिया: यह लोकसभा सीट पूर्व पीएम चंद्रशेखर के लिए जानी जाती है. 2014 में मोदी लहर में यह सीट बीजेपी के खाते में चली गई. 2019 के चुनाव में सपा ने नीरज शेखर के जगह सनातन पांडेय को यहां से प्रत्याशी बनाया है. वहीं पार्टी के इस फैसले से सपा कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है. कार्यकर्ताओ का कहना है कि बलिया से गठबंधन प्रत्याशी की हार होने वाली है.

नीरज शेखर का टिकट कटने से सपा कार्यकर्ता नाराज.
ईटीवी भारत ने सपा कार्यकर्ताओं से की बातचीत-
  • बलिया सीट से सपा ने राज्यसभा सांसद नीरज शेखर का टिकट काट गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर पूर्व विधायक सनातन पांडेय को प्रत्याशी बनाया है.
  • नीरज शेखर के टिकट कटने से समाजवादी पार्टी दो खेमों में बंट गया है.
  • इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि जहां नीरज शेखर जाएंगे हम उनके साथ जाएंगे. जहां नीरज शेखर कहेंगे, हम उसी को वोट करेंगे.
  • कार्यकर्ताओं का कहना है कि नीरज शेखर का टिकट फाइनल हो गया था. वह यहां से जीत जाते, लेकिन अखिलेश यादव ने मायावती के कहने पर उनका टिकट काट दिया.
  • सपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, यहां से बीजेपी ही जीतेगी.
  • 40 साल से शेखर परिवार यहां राजनीति करता आ रहा है.
  • यदि उस परिवार को टिकट नहीं मिला तो यहां बीजेपी चुनाव जीतेगी.
  • बलिया में 19 मई को मतदान होना है.

बलिया: यह लोकसभा सीट पूर्व पीएम चंद्रशेखर के लिए जानी जाती है. 2014 में मोदी लहर में यह सीट बीजेपी के खाते में चली गई. 2019 के चुनाव में सपा ने नीरज शेखर के जगह सनातन पांडेय को यहां से प्रत्याशी बनाया है. वहीं पार्टी के इस फैसले से सपा कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है. कार्यकर्ताओ का कहना है कि बलिया से गठबंधन प्रत्याशी की हार होने वाली है.

नीरज शेखर का टिकट कटने से सपा कार्यकर्ता नाराज.
ईटीवी भारत ने सपा कार्यकर्ताओं से की बातचीत-
  • बलिया सीट से सपा ने राज्यसभा सांसद नीरज शेखर का टिकट काट गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर पूर्व विधायक सनातन पांडेय को प्रत्याशी बनाया है.
  • नीरज शेखर के टिकट कटने से समाजवादी पार्टी दो खेमों में बंट गया है.
  • इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि जहां नीरज शेखर जाएंगे हम उनके साथ जाएंगे. जहां नीरज शेखर कहेंगे, हम उसी को वोट करेंगे.
  • कार्यकर्ताओं का कहना है कि नीरज शेखर का टिकट फाइनल हो गया था. वह यहां से जीत जाते, लेकिन अखिलेश यादव ने मायावती के कहने पर उनका टिकट काट दिया.
  • सपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, यहां से बीजेपी ही जीतेगी.
  • 40 साल से शेखर परिवार यहां राजनीति करता आ रहा है.
  • यदि उस परिवार को टिकट नहीं मिला तो यहां बीजेपी चुनाव जीतेगी.
  • बलिया में 19 मई को मतदान होना है.
Intro:बलिया लोकसभा सीट पूर्व पीएम चंद्रशेखर के लिए जानी जाती है युवा तुर्क की मृत्यु के बाद उनके बेटे ने इस सीट को संभाला लेकिन 2014 में मोदी लहर में ये सीट बीजेपी के खाते में चली गई और 2019 के चुनाव में सपा ने नीरज शेखर के जगह सनातन पांडे को प्रत्याशी बनाया सपा के इस फैसले से सपा कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है कार्यकर्ताओ का कहना है कि बलिया से गठबंधन प्रत्याशी की हार होने वाली है।


Body:कल तक यूपी की दो सियासी पार्टिया एक दूसरे के विरोध में खड़ी रहती थी वो आज देश से मोदी हटाओ नारे के साथ एक मंच पर आ गए। इतना ही नही सपा बसपा गठबंधन ने यूपी में सीट बंटवारे भी किये लेकिन कई सीटो पर असमंजस की स्थिति अंत तक बनी रही और कई बड़े चेहरे वाले दावेदारों के टिकट कटे।

बलिया सीट पर भी जातिगत वोट बैंक बरसो से चली आ रही परम्परा पर भारी पड़ी और समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी के दावेदारी पर विराम लग दिया। और गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर पूर्व विधायक सनातन पांडे को प्रत्याशी बना दिया।

युवाओ में अलग पहचान रखने वाले नीरजशेखर के टिकट कटने से समाजवादी पार्टी दो खेमो में बटा दिखाई दे रहा है ईटीवी भारत संवाददाता ने जब कार्यकर्ताओ से इस बाबत पूछा तो उन्होने कहा कि जहां नीरज शेखर जाएंगे हम उनके साथ जाएंगे जहां नीरजशेखर कहेंगे हम वही वोट करेंगे।

सपा कार्यकर्ताओं में इस बात की नाराजगी है कि नीरजशेखर का टिकट फाइनल हो गया था और वो यहां से जीत जाते लेकिन अखिलेश यादव ने बहनजी के कहने पर नीरजशेखर का टिकट काट दिया सपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा यहां बीजेपो जीतेगी।

सपा कार्यकर्ताओं में इस फैसले से गुस्सा भी है कार्यकर्ता की माने तो ये पूर्व पीएम चंद्रशेखर का बलिया है जहां 40 साल से ये परिवार राजनीति करता आ रहा है,यदि उस परिवार को टिकट नही मिला तो यहां बीजेपी चुनाव जीतेगी,गठबंधन को ये याद रखना चाहिए कि ये चंद्रशेखर का बलिया है।




Conclusion:बलिया में मतदान 19 मई को है लेकिन जिस तरह से समाजवादी पार्टी में टिकट कटने को लेकर कार्यकर्ताओ में मनमुटाव बना हुआ है कहि इसका फायदा भाजपा को न मिले!

प्रशान्त बनर्जी
बलिया
9455785050
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.