फतेहपुर: देश भर में लोकसभा चुनाव जारी है. इस लोकसभा चुनाव में सड़कों पर चुनावी रंग कम सोशल मीडिया पर अधिक दिख रहा है. सोशल मीडिया से युवाओं के जुड़ाव को देखते हुए फतेहपुर संसदीय सीट के सभी 1373 मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट लगाए जाएंगे. मतदाता वोट करने के बाद सेल्फी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे, जिससे आकर्षित होकर दूसरे लोग भी मतदान को प्रेरित होंगे.
वर्तमान समय में होने वाले लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया ने विशेष प्रभाव डाला. भारत मे भी स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोग फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया से जुड़ रहें हैं. लोगों की सोशल मीडिया में बढ़ती रुचि को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों ने आईटी सेल गठन किए हैं. आईटी सेल की सक्रियता एक बड़े समुदाय को अपने विचारों से प्रभावित तो करता है, वहीं विपक्ष की तमाम तरीके से आलोचना भी करता है.
सोशल मीडिया के प्रभाव को देखते युवाओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट लगाए जाएंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत युवाओं को प्रेरित करने के सेल्फी प्वाइंट बनाएं गए हैं. जहां सेल्फी लेकर युवा सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट कर रहें. युवाओं में सेल्फी के क्रेज को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर सल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे, जहां मतदान करने के बाद सेल्फी लेकर शेयर करेंगे, जिससे दूसरे लोग भी मतदान के प्रति आकर्षित होंगे.