वाराणसी : 2017 के नगर निगम चुनाव में सपा से महापौर पद का चुनाव लड़ चुकीं साधना गुप्ता अब बीजेपी में शामिल हो गई हैं. वहीं उनके पति संजय गुप्ता का कहना है कि जिस तरह से नेताजी यानी मुलायम सिंह के समय पुराने लोगों की पूछ होती थी, अब समाजवादी पार्टी में ऐसा नहीं रह गया है. न ही उस तरीके के लोग अब सपा में हैं. इस वजह से लोग अब समाजवादी पार्टी छोड़कर अन्य पार्टियों में जा रहे हैं.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज पूरे भारत में देखा जा रहा है.
- इसे देखते हुए कई नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
- बीजेपी भी हाथों-हाथ ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं को स्वीकार कर रही है, जो निरंतर पार्टी के लिए कार्यरत बने हुए थे.
- बीजेपी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का मानना है कि आने वाले समय में बसपा हो या सपा सभी पार्टियों का भविष्य अधर में दिख रहा है. इस वजह से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होते चले जा रहे हैं.
- वहीं रविवार को सपा की साधना गुप्ता और उनके पति संजय गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.