नई दिल्ली/गाजियाबाद: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गाजियाबाद के प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर नहीं जा सकेंगी. बताया जा रहा है कि वह खुद चाहती थीं, कि दूधेश्वर मंदिर से ही गाजियाबाद के रोड शो की शुरुआत करें.
इसके लिए बकायदा खाका भी तैयार हो गया था. लेकिन सुरक्षा कारणों से ऐसा नहीं हो पाया. प्रियंका गांधी की सुरक्षा में लगे एसपीजी कर्मियों ने जो रिपोर्ट सौंपी उसमें दूधेश्वर मंदिर जाना सुरक्षा कारणों से प्रियंका के लिए ठीक नहीं माना गया.
प्रियंका गांधी के रोड शो की रूपरेखा बदलनी पड़ी है. उसका कारण है सुरक्षा. गाजियाबाद में शुक्रवार को प्रियंका गांधी का रोड शो होना है. पहले जो डीटेल्स मीडिया से साझा की गई थी उसमें कहा गया था कि दूधेश्वर नाथ मंदिर से प्रियंका गांधी 3:00 बजे अपना रोड शो शुरू करेंगी. इसके बाद वह घंटा घर पर शहीद स्थल पर जाएंगी, लेकिन अब रोड शो का कार्यक्रम बदल दिया गया है.
कुछ कांग्रेसियों ने यह भी कहा था, कि प्रशासन ऐसा नहीं होने देना चाहता, लेकिन इस पर गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लोक कुमार ने कहा है कि जिस भी तरह की परमिशन मांगी गई है, वैसे परमिशन दे दी गई है. 3:00 बजे से रोड से शुरू होगा. जिसके लिए संबंधित रास्तों पर डाइवर्ट भी रखा गया है.
नए रोड शो की रूपरेखा के मुताबिक प्रियंका गांधी 3:00 बजे घंटा घर पर शहीद भगत सिंह की मूर्ति के पास शहीद स्थल पर माल्यार्पण के बाद रमते राम रोड से होते हुए जटवाड़ा के निकट मालीवाडा चौक पर अपने रोड शो को समाप्त करेंगी. इस दौरान तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता मौजूद होंगे. इसके अलावा स्थानीय प्रत्याशी डॉली शर्मा मौजूद होंगी जिनके लिए वह वोट मांगेंगी.
आपको बता दें कि तमाम बड़े नेता जब भी गाजियाबाद आते हैं तो दूधेश्वर नाथ मंदिर जरूर जाते हैं. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी चार दिन पहले गाजियाबाद आए थे और दूधेश्वर नाथ मंदिर गए थे. माना जाता है कि दूधेश्वर नाथ मंदिर में जो भी मांगा जाता है वह पूरा होता है. शायद इसलिए प्रियंका गांधी भी दूधेश्वर मंदिर जाना चाहती थी.