आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आजमगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, सपा-बसपा की पूर्व की सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इन सरकारों ने आजमगढ़ की साख के साथ खिलवाड़ किया है.
- आजमगढ़ जनपद की सदर सीट से भाजपा ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बनाया हैं.
- लालगंज सीट से नीलम सोनकर को प्रत्याशी बनाया हैं.
- ऐसे में भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ की दोनों सीटों पर कमल खिलाना चाहते हैं.
आजमगढ़ के मदूरी में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ की धरती को ऋषि-मुनियों और तपोभूमि की धरती बता कर प्रणाम किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि:
- जब भी कोई आतंकी हमला होता था तो सुरक्षा एजेंसियां तार जोड़ते-जोड़ते आजमगढ़ पहुंच जाती थीं.
- सपा-बसपा और दिल्ली की सरकार अपने वोट के लिए आतंक के मददगारों को पनाह देते थे.
- आतंकियों के ऊपर कार्रवाई के समय भी जाति, पंथ धर्म देखा जाता था.
- 2014 के बाद आजमगढ़ जनपद का नाम किसी भी आतंकी घटना में नहीं आया.
- आजमगढ़ की जनता से भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग आजमगढ़ जनपद से दोनों भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर भेजिए, जिससे देश में एक बार फिर से मजबूत सरकार बन सके.