बलिया : लोकसभा चुनाव में लगे मतदान कर्मियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की व्यवस्था की गई है. जिसमें जिले के लगभग 12 हजार मतदान कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
- बलिया शहर के मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज के मनोरंजन हाल में जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक पोलिंग बूथ बनाया गया है.
- यहां आठ से 15 मई तक मतदान कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट डालेंगे.
- इस मतदान केंद्र पर जनपद के करीब 12 हजार मतदान कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
- मतदान के लिए मतदानकर्मिक को अपने वोटर आई कार्ड के साथ-साथ मतदान ड्यूटी की पर्ची भी मतदान स्थल पर कर्मचारियों के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी.
- इससे पूर्व जिले में मतदानकर्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण भी आरम्भ हुआ. जहां दो पालियों में 1640 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.
वहीं आज मतदान करने पहुंचे मतदान कर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर जिले के लोगों से अपील की. मतदान कर्मियों ने कहा कि लोग मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाए.