ETV Bharat / elections

अलीगढ़: मॉक पोल के दौरान ईवीएम मशीनों में आई खराबी - अलीगढ़

अलीगढ़ में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. अलीगढ़ के चिल्ड्रन एकेडमी बूथ पर सुबह 6 बजे से ही लोग तैयारियों में जुट गए है. वहीं मॉक पोल के दौरान कुछ ईवीएम में खराबी दिखी, जिसे ठीक करने में इंजीनियर और बाकी लोग जुट गए है.

अलीगढ़
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 7:55 AM IST

Updated : Apr 25, 2019, 7:49 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. सुबह मॉक पोल के साथ मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लोग आना शुरू हो गए हैं. वहीं पोलिंग बूथ के बाहर प्रत्याशियों के बस्ते लग चुके हैं.

अलीगढ़ में दूसरे चरण का मतदान शुरू.

अलीगढ़ के चिल्ड्रन एकेडमी बूथ पर सुबह 6 बजे से ही लोग तैयारियों में जुट गए है. हालांकि यहां किसी राजनीतिक दल का एजेंट नहीं आया है. मतदान कार्मिकों ने खुद ही ईवीएम पर मॉक पोल किया. वहीं मॉक पोल के दौरान ही कुछ ईवीएम में खराबी दिखी, जिसे ठीक करने में इंजीनियर और बाकी लोग जुट गए है. वहीं देर शाम हुई बारिश से कई मतदान केंद्रों पर जलभराव की स्थिति है.

अलीगढ़ चुनाव से संबंधित कुछ तथ्य

  • अलीगढ़ जिले में गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान है.
  • अलीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद सतीश गौतम एक बार फिर इसी पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं. वहीं गठबंधन से प्रत्याशी अजीत बालियान और कांग्रेस से पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह उम्मीदवार है.
  • जिले में कुल मतदाता 18,520,47 इसमें पुरुष मतदाता 10,071,99 और महिला मतदाता 87,473,1 शामिल है.
  • अलीगढ़ में कुल 20 जोनल मजिस्ट्रेट है. इसमें 181 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 7 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट है. वहीं स्टेटिक मजिस्ट्रेट 250 बनाए गए हैं
  • मतदान में पारदर्शिता के लिए 324 बूथों पर वेब कास्टिंग कराई जा रही है. इन मतदान केंद्रों को सीधे भारत निर्वाचन आयोग से जोड़ दिया गया है.
  • मतदाता की सहायता के लिए 198 मतदान केंद्रों पर हेल्प डेस्क सेंटर बनाया गया है.

चुनाव एक नजर में

  • बैलट यूनिट 4996
  • कंट्रोल यूनिट 3776
  • वीवीपैट 39 7
  • कुल मतदान स्थल 2136
  • कुल मतदान केंद्र 1045
  • कुल मतदान कार्मिक पीठासीन अधिकारी 3028
  • मतदान अधिकारी प्रथम 3028
  • मतदान अधिकारी द्वितीय 3028
  • मतदान अधिकारी तृतीय 3028
  • संवेदनशील मतदेय स्थल 67

अलीगढ़: अलीगढ़ में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. सुबह मॉक पोल के साथ मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लोग आना शुरू हो गए हैं. वहीं पोलिंग बूथ के बाहर प्रत्याशियों के बस्ते लग चुके हैं.

अलीगढ़ में दूसरे चरण का मतदान शुरू.

अलीगढ़ के चिल्ड्रन एकेडमी बूथ पर सुबह 6 बजे से ही लोग तैयारियों में जुट गए है. हालांकि यहां किसी राजनीतिक दल का एजेंट नहीं आया है. मतदान कार्मिकों ने खुद ही ईवीएम पर मॉक पोल किया. वहीं मॉक पोल के दौरान ही कुछ ईवीएम में खराबी दिखी, जिसे ठीक करने में इंजीनियर और बाकी लोग जुट गए है. वहीं देर शाम हुई बारिश से कई मतदान केंद्रों पर जलभराव की स्थिति है.

अलीगढ़ चुनाव से संबंधित कुछ तथ्य

  • अलीगढ़ जिले में गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान है.
  • अलीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद सतीश गौतम एक बार फिर इसी पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं. वहीं गठबंधन से प्रत्याशी अजीत बालियान और कांग्रेस से पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह उम्मीदवार है.
  • जिले में कुल मतदाता 18,520,47 इसमें पुरुष मतदाता 10,071,99 और महिला मतदाता 87,473,1 शामिल है.
  • अलीगढ़ में कुल 20 जोनल मजिस्ट्रेट है. इसमें 181 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 7 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट है. वहीं स्टेटिक मजिस्ट्रेट 250 बनाए गए हैं
  • मतदान में पारदर्शिता के लिए 324 बूथों पर वेब कास्टिंग कराई जा रही है. इन मतदान केंद्रों को सीधे भारत निर्वाचन आयोग से जोड़ दिया गया है.
  • मतदाता की सहायता के लिए 198 मतदान केंद्रों पर हेल्प डेस्क सेंटर बनाया गया है.

चुनाव एक नजर में

  • बैलट यूनिट 4996
  • कंट्रोल यूनिट 3776
  • वीवीपैट 39 7
  • कुल मतदान स्थल 2136
  • कुल मतदान केंद्र 1045
  • कुल मतदान कार्मिक पीठासीन अधिकारी 3028
  • मतदान अधिकारी प्रथम 3028
  • मतदान अधिकारी द्वितीय 3028
  • मतदान अधिकारी तृतीय 3028
  • संवेदनशील मतदेय स्थल 67
Intro:अलीगढ़ : अलीगढ़ में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है .सुबह मॉक पोल के साथ मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए लोग आना शुरू कर दिए हैं. हालांकि देर शाम को मौसम खराब हुआ था. बारिश हुई थी. लेकिन आज आसमान साफ है. और खुश नुमा मौसम में लोग वोट डालने के लिए निकल रहे हैं . पोलिंग बूथ के बाहर प्रत्याशियों के बस्ते लग चुके हैं.

अलीगढ चुनाव से संबंधित कुछ तथ्य

जिले में कुल मतदाता 18520 47
पुरुष मतदाता 100 7199
महिला मतदाता 874731


जिले में कुल 20 जोनल मजिस्ट्रेट
181 सेक्टर मजिस्ट्रेट
7 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट
और प्रत्येक विधानसभा प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है
स्टैटिक मजिस्ट्रेट 250 बनाए गए हैं
मतदान में पारदर्शिता के लिए 324 बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जा रही है. इन मतदान केंद्रों को सीधे भारत निर्वाचन आयोग से जोड़ दिया गया है.

मतदाता की सहायता के लिए 198 मतदान केंद्रों पर हेल्प डेस्क सेंटर बनाया गया है.

पोलिंग स्टेशन पर बिजली, पानी, टॉयलेट, स्वास्थ्य संबंधित एवं मतदाताओं को लाइन अप करने की समुचित व्यवस्था की गई है.

7 पिंक बूथ एवं 28 मॉडल बूथ बनाए गए हैं.

आपात स्थिति में ईवीएम को तुरंत बदलने के लिए बेहतर बैकअप सिस्टम बनाया गया है.

मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी व डिजिटल फोटोग्राफी भी कराई जा रही है


ईवीएम वीवीपेट एवं मतदान सामग्री की वापसी के समय सुरक्षा हेतु पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की गई है. जो कि इलेक्शन कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जा रहा है.

मतदान के समय सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में तथा जोनल, सुपर जोनल एवं प्रभावी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में जाकर पर्यवेक्षक करेंगे.


Body:ईवीएम वीवीपट
बैलट यूनिट 4996
कंट्रोल यूनिट 3776
वीवीपैट 39 7

कुल मतदान स्थल 2136
कुल मतदान केंद्र 1045

कुल मतदान कार्मिक पीठासीन अधिकारी 3028
मतदान अधिकारी प्रथम 3028
मतदान अधिकारी द्वितीय 3028
मतदान अधिकारी तृतीय 3028

चुनाव में लगे कुल कार्मिक 12112

संवेदनशील मतदेय स्थल 67


Conclusion:अलीगढ़ के चिल्ड्रन एकेडमी बूथ पर सुबह 6:00 बजे से ही लोग तैयारियों में जुट गए .हालांकि यहां किसी राजनीतिक दल का एजेंट नहीं आया . मतदान कार्मिकों ने खुद ही ईवीएम पर मॉक पोल किया. वही मॉक पोल के दौरान ही कुछ ईवीएम में खराबी दिखी. जिसे ठीक करने में इंजीनियर और बाकी लोग जुट गए. वहीं देर शाम हुई बारिश से कई मतदान केंद्रों पर जलभराव की स्थिति है. अलीगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव है.



आलोक सिंह,अलीगढ़
9837830535
Last Updated : Apr 25, 2019, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.