जौनपुर: छठे चरण के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो गया है. जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर 16 अप्रैल से नामांकन शुरू हुआ था जो 23 अप्रैल को खत्म हो गया. जौनपुर लोकसभा सीट पर 14 नामांकन हुए तो वहीं मछली शहर लोकसभा सीट पर कुल 11 नामांकन हुए. वहीं 24 अप्रैल से नामांकन पत्रों की जांच होगी.
जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर 16 अप्रैल से चल रहा नामांकन मंगलवार शाम 3 बजे समाप्त हो गया. जौनपुर लोकसभा सीट पर मंगलार को 14 नामांकन हुए तो वहीं मछली शहर में 11 नामांकन हुए. अंतिम दिन दोनों लोकसभा सीट के लिए 25 नामांकन हुए. वहीं जिले में अब तक 50 से ज्यादा नामांकन हो चुके हैं.
50 से ज्यादा नामांकन होने की वजह से प्रशासन को अब प्रत्येक पोलिंग बूथ पर दो मशीन लगानी होगी, क्योंकि एक ईवीएम में केवल 16 प्रत्याशियों के नाम ही आ सकते हैं. वहीं 24 अप्रैल से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.