ETV Bharat / elections

सुलतानपुर: पहली बार वोट करने आए युवाओं में दिखा उत्साह

author img

By

Published : May 12, 2019, 7:39 PM IST

लोकसभा के छठवें चरण के मतदान में युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. नए वोटर्स वोट देने के लिए घंटों कतार में लगे रहे. मतदान करने के बाद चहकते अंदाज में बोले कि वो हिंदुस्तान बदलने आए हैं. साथ ही कहा कि वोट हमारा पहला अधिकार है और हमें हर हाल में वोट देना चाहिए.

वोट करने आए युवाओं में दिखा उत्साह.

सुलतानपुर: लोकसभा के छठवें चरण के मतदान में युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. नए वोटर्स वोट देने के लिए घंटों कतार में लगे रहे. मतदान करने के बाद चहकते अंदाज में बोले कि वो हिंदुस्तान बदलने आए हैं. भारत की तस्वीर संवारने आए हैं. ऐसे चेहरे को चुनने आए हैं जो भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करे. शिक्षा को मजबूती दे. वहीं महिलाओं ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान करने आए हैं और यह जरूरी है.

वोट करने आए युवाओं में दिखा उत्साह.
नए वोटर्स के बोल-
  • हम हिंदुस्तान बदलने आए हैं.
  • हमें वोट जरूर करना चाहिए क्योंकि मतदान हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है.
  • मतदान से होगा राष्ट्र निर्माण.
  • भारत के नव निर्माण के लिए मतदान जरूरी है.
  • पहली बार वोट देने आई छात्राओं ने कहा वोट देकर महसूस कर रहे गर्व.
  • वोट हमारा पहला अधिकार है और हमें हर हाल में वोट देना चाहिए.
  • अपने जनप्रतिनिधि का चयन करने का दायित्व हम पर है. इसलिए हर हाल में मतदान करें और राष्ट्र का निर्माण करें.

सुलतानपुर: लोकसभा के छठवें चरण के मतदान में युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. नए वोटर्स वोट देने के लिए घंटों कतार में लगे रहे. मतदान करने के बाद चहकते अंदाज में बोले कि वो हिंदुस्तान बदलने आए हैं. भारत की तस्वीर संवारने आए हैं. ऐसे चेहरे को चुनने आए हैं जो भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करे. शिक्षा को मजबूती दे. वहीं महिलाओं ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान करने आए हैं और यह जरूरी है.

वोट करने आए युवाओं में दिखा उत्साह.
नए वोटर्स के बोल-
  • हम हिंदुस्तान बदलने आए हैं.
  • हमें वोट जरूर करना चाहिए क्योंकि मतदान हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है.
  • मतदान से होगा राष्ट्र निर्माण.
  • भारत के नव निर्माण के लिए मतदान जरूरी है.
  • पहली बार वोट देने आई छात्राओं ने कहा वोट देकर महसूस कर रहे गर्व.
  • वोट हमारा पहला अधिकार है और हमें हर हाल में वोट देना चाहिए.
  • अपने जनप्रतिनिधि का चयन करने का दायित्व हम पर है. इसलिए हर हाल में मतदान करें और राष्ट्र का निर्माण करें.
Intro:खास खबर
------–
शीर्षक : वोट देकर नए वोटर चहके ; हम हिंदुस्तान बदलने आए हैं।



सुलतानपुर : लोकसभा के छठे चरण के मतदान में युवाओं में गजब का उत्साह देखने को आ रहा है । नए वोटर मतदान करने के बाद चहकते अंदाज में बोले, हम हिंदुस्तान बदलने आए हैं। भारत की तस्वीर संवारने आए हैं ।ऐसे चेहरे को चुनने आए हैं जो भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करें। संसाधनों को दुरुस्त करे। शिक्षा को मजबूती दे और पहली बार वोट देकर आधी आबादी ने खुशी का इजहार किया। वरिष्ठ महिला नागरिकों ने कहा राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान करने आए हैं और यह जरूरी है।


Body:नए वोटर्स के बोल

--- निशांत बोली,हम हिंदुस्तान बदलने आए हैं

-- प्रगति सिंह कहती है कि हमें वोट जरूर करना चाहिए क्योंकि मतदान हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है।


-- स्वीटी बताती है कि मतदान से होगा राष्ट्र निर्माण

--- भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह की पत्नी सुखविंदर कौर बोली भारत के नव निर्माण के लिए मतदान जरूरी है। अनुपमा ने बताया कि मैं रात भर सो नहीं पाई उत्साह से पहला वोट डाला है


-- पहली बार वोट देने आई छात्राओं ने कहा वोट देकर महसूस कर रहे गर्व।


Conclusion:वॉइस ओवर : सुल्तानपुर जिले में बड़े पैमाने पर नए वोटर वोट देने के लिए आए घंटों कतार में लगे और वोट देने के बाद खुशी का इजहार किया। आधी आबादी की मानें तो वोट हमारा पहला अधिकार है और हमें हर हाल में वोट देना चाहिए। अपने जनप्रतिनिधि का चयन करने का दायित्व हम पर है । इसलिए हर हाल में मतदान करें और राष्ट्र का निर्माण करें ।


आशुतोष मिश्रा , 94 15049 256, सुल्तानपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.