चित्रकूट: ग्राम पंचायत कोटकडेला में ग्रामीणों ने प्रशासन की वादा खिलाफी और विकास के मुद्दों को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया. प्रशासन के अधिकारियों के काफी प्रयास के बाद भी ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत में अब तक कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. पीने के पानी, सड़क और नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण वंचित हैं.
- चित्रकूट के गांव कोलकडेला में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया.
- ग्रामीणों ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत में कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है. वह अब तक मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, सड़क और नाली से वंचित हैं.
- वहीं अधिकारियों ने गांव पहुंचकर उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की पर ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे.
- वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि अब मतदान शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है. कोई भी अप्रिय घटना अभी तक नहीं हुई है. अधिकारी जगह-जगह जाकर बूथों पर इसकी जांच भी कर रहे हैं.