गोंडा : जनपद की लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं. बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
- गोंडा लोकसभा के 2882 बूथों पर 1774 मुख्य आरक्षी, 7435 आरक्षी, 12370 होमगार्ड, अर्ध सैनिक बलों की 42 कंपनियां लगी हुईं हैं.
- इस बार इस लोकसभा सीट से 17 लाख 54 हजार 478 मतदाता पार्टी प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे.
- 9 लाख 54 हजार 654 पुरुष तो वहीं 7 लाख 99 हजार 750 महिला मतदाता मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे.
- गोंडा सीट पर इस बार 15 प्रत्याशी अपना दावेदारी साबित करने की कोशिश कर रहे हैं.
- भाजपा से कीर्तिवर्धन सिंह, सपा बसपा गठबंधन से पंडित सिंह तो वहीं कांग्रेस अपना दल गठबंधन से कृष्णा पटेल में टक्कर होनी है.
तीन लाख कुर्मी वोटों के भरोसे उतरी कृष्णा पटेल कितना खुद को साबित कर पायेगी यह तो समय ही बताएगा. जहां तक जनसभाओं का प्रश्न है तो कृष्णा पटेल भीड़ जुटाने में नाकामयाब रही है. वहीं बात करें पंडित सिंह की तो अभी 4 मई को अखिलेश यादव की जनसभा में काफी भीड़ उमड़ी थी.