ETV Bharat / elections

गोंडा में पांचवें चरण का मतदान शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - गोंडा

गोंडा में पांचवें चरण का मतदान शुरू हो चुका है. सुबह से लोग बूथों पर पहुंचकर वोट डालने के लिए लाइन लगाए हुए हैं. गोंडा सीट से 15 प्रत्याशी मैदान में हैं.

etv bharat
author img

By

Published : May 6, 2019, 7:45 AM IST

गोंडा : जनपद की लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं. बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

गोंडा में पांचवें चरण का मतदान शुरू
  • गोंडा लोकसभा के 2882 बूथों पर 1774 मुख्य आरक्षी, 7435 आरक्षी, 12370 होमगार्ड, अर्ध सैनिक बलों की 42 कंपनियां लगी हुईं हैं.
  • इस बार इस लोकसभा सीट से 17 लाख 54 हजार 478 मतदाता पार्टी प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे.
  • 9 लाख 54 हजार 654 पुरुष तो वहीं 7 लाख 99 हजार 750 महिला मतदाता मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे.
  • गोंडा सीट पर इस बार 15 प्रत्याशी अपना दावेदारी साबित करने की कोशिश कर रहे हैं.
  • भाजपा से कीर्तिवर्धन सिंह, सपा बसपा गठबंधन से पंडित सिंह तो वहीं कांग्रेस अपना दल गठबंधन से कृष्णा पटेल में टक्कर होनी है.

तीन लाख कुर्मी वोटों के भरोसे उतरी कृष्णा पटेल कितना खुद को साबित कर पायेगी यह तो समय ही बताएगा. जहां तक जनसभाओं का प्रश्न है तो कृष्णा पटेल भीड़ जुटाने में नाकामयाब रही है. वहीं बात करें पंडित सिंह की तो अभी 4 मई को अखिलेश यादव की जनसभा में काफी भीड़ उमड़ी थी.

गोंडा : जनपद की लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं. बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

गोंडा में पांचवें चरण का मतदान शुरू
  • गोंडा लोकसभा के 2882 बूथों पर 1774 मुख्य आरक्षी, 7435 आरक्षी, 12370 होमगार्ड, अर्ध सैनिक बलों की 42 कंपनियां लगी हुईं हैं.
  • इस बार इस लोकसभा सीट से 17 लाख 54 हजार 478 मतदाता पार्टी प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे.
  • 9 लाख 54 हजार 654 पुरुष तो वहीं 7 लाख 99 हजार 750 महिला मतदाता मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे.
  • गोंडा सीट पर इस बार 15 प्रत्याशी अपना दावेदारी साबित करने की कोशिश कर रहे हैं.
  • भाजपा से कीर्तिवर्धन सिंह, सपा बसपा गठबंधन से पंडित सिंह तो वहीं कांग्रेस अपना दल गठबंधन से कृष्णा पटेल में टक्कर होनी है.

तीन लाख कुर्मी वोटों के भरोसे उतरी कृष्णा पटेल कितना खुद को साबित कर पायेगी यह तो समय ही बताएगा. जहां तक जनसभाओं का प्रश्न है तो कृष्णा पटेल भीड़ जुटाने में नाकामयाब रही है. वहीं बात करें पंडित सिंह की तो अभी 4 मई को अखिलेश यादव की जनसभा में काफी भीड़ उमड़ी थी.

Intro:गोण्डा लोकसभा सीट के लिए मतदान बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। इस समय हम खैरा कुंभनगर के 22 व 23 बूथ पर हैं। यहाँ पर चुनाव तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं। अधिकारी मौके पर पहुंच कर ईवीएम व वीवीपैट को व्यवस्थित कर चुके हैं। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गोण्डा लोकसभा के 2882 बूथों पर 1774 मुख्य आरक्षी, 7435 आरक्षी, 12370 होमगार्ड, अर्ध सैनिक बलों की 42 कंपनियां तैयार है। इस बार इस लोकसभा सीट से 17 लाख 54 हजार 478 मतदाता पार्टी प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे। बता दें कि इस बार 9 लाख 54 हजार 654 पुरुष तो वहीं 7 लाख 99 हजार 750 महिला मतदाता मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे।




Body:गोण्डा सीट पर इस बार 15 प्रत्याशी अपना दावेदारी साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बार की लड़ाई में मुख्य रूप से भाजपा से कीर्तिवर्धन सिंह, सपा बसपा गठबंधन से पंडित सिंह तो वहीं कांग्रेस अपना दल गठबंधन से कृष्णा पटेल में कांटे की टक्कर रहेगी। 3 लाख कुर्मी वोटों के भरोसे उतरी कृष्णा पटेल कितना खुद को साबित कर पायेगी यह तो समय ही बताएगा जहाँ तक जनसभाओं का प्रश्न है तो कृष्णा पटेल भीड़ जुटाने में नाकामयाब रही है। वहीं बात करें पंडित सिंह की तो अभी 4 मई को अखिलेश यादव की जनसभा में उमड़ी भीड़ ने साबित कर दिया है कि वह इस खेल के माहिर खिलाड़ी हैं। वहीं कीर्तिवर्धन सिंह के समर्थन में सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जनसभा कर चुके हैं और मोदी के नाम की लहर, तो वहीं ब्राह्मणों के साढ़े तीन लाख से ऊपर और लगभग तीन लाख क्षत्रिय वोटों के साथ भाजपा प्रत्याशी भी कहीं न कहीं आश्वस्त दिख रहे हैं। गोण्डा में प्रमुख रूप से लड़ाई भाजपा के कीर्तिवर्धन सिंह व सपा बसपा के पंडित सिंह के बीच में है।


Conclusion:p2C
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.