लखनऊ : पांचवें चरण का मतदान शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण के तहत मतदान हो रहा है. इसमें 2,50,68,296 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सबसे अधिक मतदाता 20,38,725 लखनऊ लोकसभा सीट पर हैं, जबकि सबसे कम 16,44,156 मतदाता धौरहरा लोकसभा सीट से मतदान प्रक्रिया में शामिल होंगे.
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश एल वेंकटेश्वरलू ने रविवार शाम मीडिया को बताया कि 16 जिलों की 14 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण के तहत मतदान कराया जा रहा है.
- कुल मतदाताओं में 1,34,32,569 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 1,16,34,426 महिला मतदाता हैं. वहीं थर्ड जेंडर की संख्या 1,301 है.
- उन्होंने कहा कि मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा और शाम 6 बजे तक पूरा कराया जाएगा.
- पांचवें चरण के तहत कुल मतदान केंद्रों की संख्या 16,126 है, जिसमें 28,100 मतदेय स्थल बनाए गए हैं.
- पांचवें चरण के तहत कुल 182 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसमें सबसे कम आठ प्रत्याशी धौरहरा की लोकसभा सीट पर हैं.
- सबसे ज्यादा प्रत्याशी अमेठी सीट पर हैं. यहां कुल 27 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
- इसके अलावा गोंडा, रायबरेली और लखनऊ सीट पर भी 15-15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि सीतापुर में 12, मोहनलालगंज में 12, बांदा में 8, फतेहपुर में 10, कौशांबी में 12, बाराबंकी में 13, फैजाबाद में 13, बहराइच में 10 और कैसरगंज में 12 प्रत्याशी हैं.
- महिला प्रत्याशियों की संख्या 26 है. पांचवें चरण में भारतीय जनता पार्टी के 14, कांग्रेसी 14, बीएसपी के 5, समाजवादी पार्टी के 7 और सीपीआई का 1 प्रत्याशी मैदान में हैं. संवेदनशील मतदेय स्थलों की संख्या 3,270 है.
- उन्होंने बताया कि 1,361 मतदेय स्थलों पर डिजिटल कैमरे और 1,521 पर वीडियो कैमरे लगाए जा रहे हैं, जबकि 2,778 मतदेय स्थलों से वेबकास्टिंग भी की जाएगी.
- पांचवें चरण में 2,143 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए जा रहे हैं.
- इसके साथ ही 35436 वीवीपैट भी लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी मतदेय स्थलों पर वीवीपैट लगाया जा रहा है. मतदान कार्य में 1,25,008 कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है. 6 मई को सभी 16 जिले में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.