लखनऊ:2019 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र तो दिल्ली में जारी कर दिया था. लेकिन राजधानी लखनऊ में आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताराजीव शुक्ला ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया. इस घोषणापत्र को पार्टी ने "जन आवाज" का नाम दिया है, और इसके मुख्य पृष्ठ पर लिखा है "हम निभाएंगे"
कांग्रेस के घोषणा पत्र में सभी तमाम बातों को जो राजधानी दिल्ली में कांग्रेस ने अपने तमाम वादो मेंगिनायाथा. वही सारे वादे राजीव शुक्ला ने राजधानी लखनऊ में प्रस्तावित साझा किया.
राजीव शुक्ला ने बताया घोषणापत्र में मौजूद सभी तमाम वादोंको कांग्रेस सरकार सत्ता में आते ही लागू कर देगी, और किसान, रोजगार जैसे तमाम मुद्दों पर कांग्रेस बीजेपी को पीछे छोड़ेगी, और सत्ता में आते ही उन सभी बातों को निभाएगी.
शुक्ला ने अपने इस घोषणा पत्र में मौजूद विस्तृत कार्ययोजना में शामिल काम, दाम, शान, सुशासन, स्वाभिमान, सम्मान इन सभी मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की.कांग्रेस ने न्यूनतम आययोजना रोजगार सृजन किसानों के लिए अलग से बजट समेत पांच बड़े ऐलान किए थे. उनको आज राजीव शुक्ला ने मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा, सत्ता में आने पर न्यूनतम आय के तहत गरीब तबके के लोगों के लिए प्रतिमाह 4000 रुपये दिए जाएंगे.