मऊ: घोसी लोकसभा में 19 मई को मतदान होने वाला है. कांग्रेस प्रत्याशी बालकृष्ण चौहान जोर-शोर से प्रचार करने में जुटे हैं. 1991 में कल्पनाथ राय के बाद इस लोकसभा सीट से किसी भी कांग्रेस प्रत्याशी को जीत नहीं मिली है. बालकृष्ण चौहान बसपा से 1999 में इस सीट से सांसद चुने गए थे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया है कि बसपा और भाजपा मिले हुए हैं.
बालकृष्ण चौहान ने कहीं ये बातें-
- इस चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करने जा रही है.
- मोदी सरकार के वादे झूठे साबित हुए. इसलिए लोग मायूस हैं.
- जनता जान रही है कि यह केंद्र सरकार का चुनाव है. इसमें गठबंधन का कोई महत्व नहीं है.
- गठबंधन के लोग जितनी भी सीटें जीतेंगे, उसे लेकर वो कांग्रेस या भाजपा से जुड़ेंगे.
- पहले के चुनावों में भी मायावती ने भाजपा को समर्थन दिया है.
- कुछ दिन पहले रामदास अठावले ने मायावती को रक्षामंत्री बनाने की बात कही है.
- पीएम मोदी ने प्रतापगढ़ की रैली में कहा था कि सपा मायावती के साथ धोखा कर रही है. इसका साफ अर्थ है कि भाजपा और बसपा मिली हुई है.
बता दें कि एनडीए गठबंधन में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने हाल ही में फतेहपुर में जनसभा में मायावती पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह उनकी पार्टी में शामिल हो जाएं तो अध्यक्ष या रक्षामंत्री बनवा देंगे. वहीं प्रतापगढ़ की रैली में प्रधानमंत्री मोदी के बयान कि सपा मायावती को धोखा दे रही है पर मायावती ने गठबंधन में फूट डालने का आरोप लगाया है.