मिर्जापुर: अनुप्रिया पटेल के समर्थन में सीएम योगी ने शनिवार को जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बसपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बसपा के हाथी ने अंडा देना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि 23 मई को जब परिणाम आएगा, उसमें गठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलेगी.
जनसभा को संबोधित कर सीएम योगी ने कहीं ये बातें-
- गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी कौन होगा यह भी तय नहीं है.
- सपा कार्यकर्ताओं से पूछेंगे तो वह कहेंगे अखिलेश यादव. बसपा कार्यकर्ताओं से पूछेंगे तो कहेंगे मायावती.
- सीएम योगी मिर्जापुर के 96 विधानसभा के बिहासड़ा गांव में जनसभा को संबोधित कर अनुप्रिया पटेल के लिए वोट की अपील की.
- उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक ही नारा गूंज रहा है, एक बार फिर मोदी सरकार.
- विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी मिलकर मोदी को रोकना चाहते हैं.
- अब मोदी की जाति पूछी जा रही है.
- सपा-बसपा, कांग्रेस सरकार में राम जन्मभूमि पर आतंकवादी हमला हुआ था और आतंकवादी सपा का झंडा लेकर गए थे.
- सपा-बसपा, कांग्रेस की सरकार आतंकवादियों के प्रति नरम रवैया रखती है.