ETV Bharat / elections

नरेश अग्रवाल का तंज, मुलायम को मिली खोई बहन, बुआ-बबुआ का रिश्ता हुआ ठीक - loksabha election

हरदोई बकसखेड़ा गांव में आयोजित जनसभा में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मुलायम सिंह यादव और मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि फिल्मों की तरह अंत में उन्हें खोई हुई बहन मिल गई है.

भाजपा नेता ने विपक्ष पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 1:21 PM IST

हरदोई : जिले में एक चुनावी जनसभा के दौरान पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर हमला बोला. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पांडवों की सेना करार दिया तो वहीं विपक्ष की तुलना कौरवों से की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पांडवों की सेना हैं और विपक्ष कौरवों की सेना है, कौरव हारे थे और समाप्त हो गए थे. जीत पांडवों की हुई थी और इस चुनाव में भी ऐसा ही होगा.

भाजपा नेता ने विपक्ष पर साधा निशाना.

क्या बोले नरेश अग्रवाल

  • जिले में बकसखेड़ा गांव में आयोजित जनसभा में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि मैंने तो यही सोचा कि मुलायम सिंह की जगह अगर मैं होता तो चुल्लू भर पानी में डूब मरता.
  • मुलायम सिंह की वजह से उत्तर प्रदेश में कई बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनी हो, उनको अगर चुनाव जीतने के लिए मायावती के आने की जरूरत पड़ी, तो इससे बड़ा दुर्भाग्य बुढ़ापे में क्या हो सकता है.
  • मायावती कल तक कहती थी कि मुलायम सिंह पागल हो गया, इसको जेल भेज दो, आज कह रही हैं कि मुलायम सिंह पिछड़ी जाति के बहुत बड़े नेता हैं.
  • सपा-बसपा दोनों के मन में दाग है.

'फिल्मों में नहीं देखते हो जब द एंड होता है तब भाई या बहन मिल जाते हैं. ठीक वैसे ही खोई हुई बहन मुलायम सिंह को मिल गई. अभी तक कहते थे हमारी कोई बहन ही नहीं है, लेकिन अब तो मिल ही गई. बुआ-बबुआ का रिश्ता ठीक हो गया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई आए या नहीं आए, लेकिन हम तो आपके बीच में रोज रहते हैं हमको आप वोट दे दीजिए. दो वीर सिपाही और भर्ती कर दें मोदी की सेना में क्योंकि विपक्ष है कौरव की सेना और मोदी हैं पांडवों की सेना.'

-नरेश अग्रवाल, भाजपा, नेता

हरदोई : जिले में एक चुनावी जनसभा के दौरान पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर हमला बोला. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पांडवों की सेना करार दिया तो वहीं विपक्ष की तुलना कौरवों से की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पांडवों की सेना हैं और विपक्ष कौरवों की सेना है, कौरव हारे थे और समाप्त हो गए थे. जीत पांडवों की हुई थी और इस चुनाव में भी ऐसा ही होगा.

भाजपा नेता ने विपक्ष पर साधा निशाना.

क्या बोले नरेश अग्रवाल

  • जिले में बकसखेड़ा गांव में आयोजित जनसभा में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि मैंने तो यही सोचा कि मुलायम सिंह की जगह अगर मैं होता तो चुल्लू भर पानी में डूब मरता.
  • मुलायम सिंह की वजह से उत्तर प्रदेश में कई बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनी हो, उनको अगर चुनाव जीतने के लिए मायावती के आने की जरूरत पड़ी, तो इससे बड़ा दुर्भाग्य बुढ़ापे में क्या हो सकता है.
  • मायावती कल तक कहती थी कि मुलायम सिंह पागल हो गया, इसको जेल भेज दो, आज कह रही हैं कि मुलायम सिंह पिछड़ी जाति के बहुत बड़े नेता हैं.
  • सपा-बसपा दोनों के मन में दाग है.

'फिल्मों में नहीं देखते हो जब द एंड होता है तब भाई या बहन मिल जाते हैं. ठीक वैसे ही खोई हुई बहन मुलायम सिंह को मिल गई. अभी तक कहते थे हमारी कोई बहन ही नहीं है, लेकिन अब तो मिल ही गई. बुआ-बबुआ का रिश्ता ठीक हो गया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई आए या नहीं आए, लेकिन हम तो आपके बीच में रोज रहते हैं हमको आप वोट दे दीजिए. दो वीर सिपाही और भर्ती कर दें मोदी की सेना में क्योंकि विपक्ष है कौरव की सेना और मोदी हैं पांडवों की सेना.'

-नरेश अग्रवाल, भाजपा, नेता

Intro:आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000

स्लग--भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने मोदी को बताया पांडवों की सेना तो वही विपक्ष की तुलना कौरवों से की

एंकर-- यूपी के हरदोई में एक चुनावी जनसभा के दौरान पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पांडवों की सेना करार दिया तो वही विपक्ष की तुलना कौरवों से की उन्होंने कहा कि मोदी जी पांडवों की सेना है और विपक्ष कौरवों की सेना है कौरव हारे थे और समाप्त हो गए थे और जीत पांडवों की हुई थी इस चुनाव में भी ऐसा ही होगा साथ ही उन्होंने मायावती और मुलायम सिंह के एक साथ मंच साझा करने और मायावती के द्वारा मुलायम सिंह की तारीफ करने पर भी तंज कसते हुए कहा कि मायावती जी मुलायम सिंह की तारीफ कर रही थी कि मुलायम सिंह जी पिछड़ों के बहुत बड़े नेता हैं जब किसी की तारीफ की जाती है तो ऐसे ही तारीफ की जाती है ऐसा लग रहा था कि मानो जैसे फिल्मों में होता है की फिल्म का जब द एंड होता है तब खोया हुआ भाई या बहन मिल जाता है ऐसे ही मुलायम सिंह को उनकी खोई हुई बहन मिल गई अभी तक तो कहते थे कि उनकी कोई बहन ही नहीं है अचानक बहन कहां से आ गई।


Body:vo-- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बकसखेड़ा गांव में आयोजित जनसभा में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि मैंने तो यही सोचा कि मुलायम सिंह की जगह अगर मैं होता तो चुल्लू भर पानी में डूब मरता जो मुलायम सिंह धरतीपुत्र कहलाता है जो पूरे देश में लोगों को चुनाव जितवाता हो जिस मुलायम सिंह की वजह से उत्तर प्रदेश में कई बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनी हो उस मुलायम सिंह को अगर चुनाव जीतने के लिए मायावती के आने की जरूरत पड़ी तो इससे बड़ा दुर्भाग्य बुढ़ापे में क्या हो सकता है।

vo-- सपा बसपा गठबंधन पर तंज कसते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि दोनों उद्देश्य बता दें चलो माया मुलायम ने तय किया को प्रधानमंत्री बनेंगे मुख्यमंत्री बनेंगे तो आज घोषणा करें सरकार बने ना बने अखिलेश हमारे मुख्यमंत्री होंगे हम प्रधानमंत्री होंगे वह घोषणा नहीं करेंगे दोनों के मन में दाग है सपा लगी है बसपा को हराने में और इस क्षेत्र में सब यादव वोट दे रहे हैं सारा बसपा का वोट बैकवर्ड और मायावती ने कह दिया कि मुलायम सिंह पिछड़ी जाति के बहुत बड़े नेता है भाई किसी की तारीफ की जाती है तो ऐसे ही तारीफ की जाती है कल तक कहती थी कि मुलायम सिंह पागल हो गया इसको जेल भेज दो आज कह रही है कि मुलायम सिंह पिछड़ी जाति के बहुत बड़े नेता है मैं समझ नहीं पाया कि एकदम परिवर्तन ह्रदय कैसे हो गया और अखिलेश बबुआ हो गया।


Conclusion:voc-- उन्होंने मुलायम और मायावती के मंच साझा करने को लेकर तंज कसते हुए कहा की फिल्मों में नहीं देखते हो जब द एंड होता है तब भाई या बहन मिल जाता है ठीक वैसे ही खोई हुई बहन मुलायम सिंह को मिल गई अभी तक कहते थे हमारी कोई बहन ही नहीं है लेकिन अब तो मिल ही गई बुआ बबुआ का रिश्ता ठीक हो गया पक्का हो गया रिश्ता। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई आया या नहीं आया लेकिन हम तो आपके बीच में रोज रहते हैं हमको आप वोट दे दीजिए दो वीर सिपाही और भर्ती कर दें मोदी जी की सेना में क्योंकि विपक्ष है कौरव की सेना और मोदी जी हैं पांडवों की सेना और कौन जीता था पांडव जीते थे और कौरव समाप्त हो गए थे यह पांडवों की सेना में 2 सिपाही ले जाकर हम भी भर्ती कर दें और देश में हरदोई का झंडा गाड़ दें तब तो आपको खुशी होगी इसीलिए मैं अनुरोध करने आया हूं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.