बाराबंकी : चुनावों में टोने टोटकों को बड़ी तरजीह दी जाती है. नामांकन से लगाकर चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत के लिए बाकायदा शुभ दिन और शुभ मुहूर्त देखे जाते हैं. प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपनाते हैं. ऐसा ही कुछ बाराबंकी में हो रहा है.
बाराबंकी सुरक्षित लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कराने के लिए चल रही रस्साकसी के बीच धर्मकर्म भी हावी है. पांचवे चरण में छह मई को होने वाले मतदान के लिए प्रत्याशियों का 10 अप्रैल से नामांकन शुरू हो चुका है. बीते दो दिनों में एक भी नामांकन नहीं हुआ, लेकिन तीसरे दिन दो नामांकन हुए.
पहला नामांकन सपा- बसपा गठबन्धन के रामसागर रावत ने किया जबकि दूसरा नामांकन भाजपा से उपेंद्र रावत ने किया. वैसे तो पार्टी हाईकमान के निर्देश पर उपेंद्र रावत को अपना पर्चा 18 अप्रैल को भरना है, लेकिन उपेंद्र रावत ने इससे पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नियत तिथि से पहले ही नामांकन दाखिल करने के पीछे उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उनके नामांकन के लिए मुहूर्त था लिहाजा उन्होंने दो सेटों में पर्चा दाखिल कर दिया है.
वहीं आने वाली 18 तारीख को वह फिर नामांकन करेंगे. दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन कक्ष में पहुंचे उपेंद्र रावत ने दो सेटों में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया.