पीलीभीत : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए किसानों की बात रखी. अपने संबोधन में मौजूद सरकार की चुटकी लेते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार अच्छे दिन नहीं ला पाई. हो सके तो हमारी भोलीभाली जनता को बता दो हम खुद ही अच्छे दिन के पास चले जाते हैं.
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को पीलाभीत में लोगों को संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा के समर्थन में लोगों से वोट डालने की मांग की. वहीं सपा प्रमुख ने मौजूदा सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब 2017 में प्रदेश में योगी सरकार आई थी, उसने किसानों की बात करते हुए ने बड़े-बड़े सपने दिखाए थे. कहा था कि गन्ना किसानों को उनका बकाया भुगतान मिलेगा, किसानों को उनका समर्थन मूल्य दिलवाएंगे.
इतना ही नहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में भी मोदी सरकार ने उस समय भी किसानों के हित की बात की थी और देश के किसानों को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे, लेकिन बीजेपी सरकार ने किसी भी तरह से किसानों को लाभ नहीं पहुंचाया. अखिलेश यादव का कहना था कि अच्छे दिन वाला जो घोषणा पत्र दिखाया था और जो अच्छे दिन दिखाए थे, वह अच्छे दिन दिखाने वाला घोषणा पत्र कहां है.
अखिलेश यादव ने बीजेपी के अच्छे दिन वाले घोषणा पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी सरकार अच्छे दिनों को ला नहीं पाई है. हम और हमारी भोलीभाली जनता को ही बता दो, हम अच्छे दिन के पास खुद ही चले जाते हैं.