ETV Bharat / crime

आजमगढ़ में पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों ने लगाया जाम - आजमगढ़ में हत्या

आजमगढ़ में पुरानी रंजिश में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए. वहीं, इससे आक्रोशित लोगों ने अस्पताल के सामने जाम लगाकर प्रदर्शन किया.

etv bharat
आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 10:48 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 11:33 AM IST

आजमगढ़ः जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में पुरानी रंजीश को लेकर हमलावरों ने हरिहरपुर घराने से जुड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, उसका दोस्त विपिन मिश्रा घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है. इससे आक्रोशित लोगों ने अस्पताल के सामने जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

बता दें कि कंधरापुर थाना क्षेत्र (Kandharapur Police Station Area) के हरिहरपुर गांव के रहने वाले आर्दश मिश्रा का गांव के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजीश चल रही थी. जिसे लेकर हरिहरपुर गांव में स्थित शीतला माता मंदिर के समीप मंगलवार की देर शाम आर्दश मिश्रा अपने एक दोस्त विपिन मिश्रा के साथ जा रहे थे. इसी दौरान पहले से ही घात लगाए हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली आवाज सुनकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल दोनों को लक्षिरामपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने आर्दश मिश्रा को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके दोस्त की हालत गंभीर बताई जा रही है.

etv bharat
हत्या के बाद लगी भीड़.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में लहूलुहान अवस्था में मिला 55 वर्षीय बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका

जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन के साथ हमलावरों की गिरफ्तारी में जुटे हुए हैं. घटना से आक्रोशित हरिहरपुर के ग्रामीणों ने लक्षिरामपुर स्थित अस्पताल के सामने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई है. अधिकारी मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने-बुझाने में जुटे हैं.

हालांकि, पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, घटना में दूसरा कोई भी युवक घायल नहीं हुआ है और इस घटना के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई करते हुए गुंडा एक्ट, गैंगस्टर और एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है. इस घटना में जो भी दोषी होगा उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, आजमगढ़ सदर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का कहना है कि वर्तमान समय में इस तरह की घटनाएं आश्चर्यचकित कर देने वाली हैं. उन्होंने कहा कि सबसे पहले इस बात का पता लगाया जाना चाहिए कि घटना की वास्तविक वजह क्या है. इसके बाद कानून दोषियों को सजा देगा. वहीं, मृतक के घरवालों के मुताबिक, मारने वाले लोग उसी गांव के रहने वाले हैं और पहले से किसी भी प्रकार की उनसे कोई दुश्मनी नहीं है. ऐसे में अब उन्हें केवल न्याय की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें-शराब पिलाकर दोस्त की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़ः जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में पुरानी रंजीश को लेकर हमलावरों ने हरिहरपुर घराने से जुड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, उसका दोस्त विपिन मिश्रा घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है. इससे आक्रोशित लोगों ने अस्पताल के सामने जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

बता दें कि कंधरापुर थाना क्षेत्र (Kandharapur Police Station Area) के हरिहरपुर गांव के रहने वाले आर्दश मिश्रा का गांव के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजीश चल रही थी. जिसे लेकर हरिहरपुर गांव में स्थित शीतला माता मंदिर के समीप मंगलवार की देर शाम आर्दश मिश्रा अपने एक दोस्त विपिन मिश्रा के साथ जा रहे थे. इसी दौरान पहले से ही घात लगाए हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली आवाज सुनकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल दोनों को लक्षिरामपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने आर्दश मिश्रा को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके दोस्त की हालत गंभीर बताई जा रही है.

etv bharat
हत्या के बाद लगी भीड़.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में लहूलुहान अवस्था में मिला 55 वर्षीय बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका

जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन के साथ हमलावरों की गिरफ्तारी में जुटे हुए हैं. घटना से आक्रोशित हरिहरपुर के ग्रामीणों ने लक्षिरामपुर स्थित अस्पताल के सामने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई है. अधिकारी मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने-बुझाने में जुटे हैं.

हालांकि, पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, घटना में दूसरा कोई भी युवक घायल नहीं हुआ है और इस घटना के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई करते हुए गुंडा एक्ट, गैंगस्टर और एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है. इस घटना में जो भी दोषी होगा उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, आजमगढ़ सदर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का कहना है कि वर्तमान समय में इस तरह की घटनाएं आश्चर्यचकित कर देने वाली हैं. उन्होंने कहा कि सबसे पहले इस बात का पता लगाया जाना चाहिए कि घटना की वास्तविक वजह क्या है. इसके बाद कानून दोषियों को सजा देगा. वहीं, मृतक के घरवालों के मुताबिक, मारने वाले लोग उसी गांव के रहने वाले हैं और पहले से किसी भी प्रकार की उनसे कोई दुश्मनी नहीं है. ऐसे में अब उन्हें केवल न्याय की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें-शराब पिलाकर दोस्त की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Sep 21, 2022, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.