ETV Bharat / crime

सोनभद्र में युवक की गला घोंटकर हत्या - एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह

सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली (Dudhi Kotwali) स्थित वार्ड नंबर 6 म्योरपुर मोड़ के समीप बुधवार (02 जनवरी) को एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी. वहीं मृतक की पत्नी ने सुबह डायल 112 पर कॉल कर के पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. हत्या की सूचना प्राप्त होने के बाद एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह (SP Amarendra Prasad Singh) पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

ETV BHARAT
दुद्धी कोतवाली
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 12:56 PM IST

सोनभद्र: जनपद के दुद्धी कोतवाली (Dudhi Kotwali) क्षेत्र के म्योरपुर मोड़ वार्ड नंबर 6 में अपने घर में सो रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गला घोट कर हत्या कर दी गई. युवक घर में अपने पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. आज सुबह उसकी पत्नी ने डायल 112 पर फोन करके पति की हत्या होने की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह (SP Amarendra Prasad Singh) ने बताया कि पत्नी के सूचना के आधार पर पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, युवक राजीव श्रीवास्तव उर्फ पवन श्रीवास्तव उम्र 35 वर्ष पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी फुलवार अपने पत्नी व दो बच्चों के साथ दुद्धी स्थित वार्ड नंबर 6 म्योरपुर मोड़ के समीप अपने मकान में रहता था. बुधवार (02 जनवरी) की रात्रि राजीव की किसी ने गला घोंटकर हत्या कर दी. सुबह पत्नी ममता श्रीवास्तव द्वारा 112 नंबर पर इस घटना की सूचना दी गई, जिस पर तत्काल क्षेत्राधिकारी दुद्धी रामाशीष, प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा उक्त घटना के संदर्भ में जांच में जुट गए.

यह भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान युवक के बैग से पुलिस को मिले 15 लाख रुपये

घटना के बाद एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी कहना है कि बीती रात तीन नकाबपोशों ने घर में घुस कर उनसे मारपीट की और उसके पति की हत्या कर दी. एसपी कहना है कि पत्नी द्वारा घटना की सूचना काफी देर बाद आज सुबह दी गई है और घर की परिस्थितियां भी संदेहास्पद दिखाई दे रही है. बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.


सोनभद्र: जनपद के दुद्धी कोतवाली (Dudhi Kotwali) क्षेत्र के म्योरपुर मोड़ वार्ड नंबर 6 में अपने घर में सो रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में गला घोट कर हत्या कर दी गई. युवक घर में अपने पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. आज सुबह उसकी पत्नी ने डायल 112 पर फोन करके पति की हत्या होने की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह (SP Amarendra Prasad Singh) ने बताया कि पत्नी के सूचना के आधार पर पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, युवक राजीव श्रीवास्तव उर्फ पवन श्रीवास्तव उम्र 35 वर्ष पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी फुलवार अपने पत्नी व दो बच्चों के साथ दुद्धी स्थित वार्ड नंबर 6 म्योरपुर मोड़ के समीप अपने मकान में रहता था. बुधवार (02 जनवरी) की रात्रि राजीव की किसी ने गला घोंटकर हत्या कर दी. सुबह पत्नी ममता श्रीवास्तव द्वारा 112 नंबर पर इस घटना की सूचना दी गई, जिस पर तत्काल क्षेत्राधिकारी दुद्धी रामाशीष, प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा उक्त घटना के संदर्भ में जांच में जुट गए.

यह भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान युवक के बैग से पुलिस को मिले 15 लाख रुपये

घटना के बाद एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी कहना है कि बीती रात तीन नकाबपोशों ने घर में घुस कर उनसे मारपीट की और उसके पति की हत्या कर दी. एसपी कहना है कि पत्नी द्वारा घटना की सूचना काफी देर बाद आज सुबह दी गई है और घर की परिस्थितियां भी संदेहास्पद दिखाई दे रही है. बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.