ETV Bharat / crime

बाबा गारमेंट्स शोरूम में चोरों ने उड़ाए 23 लाख रुपये की मोटी रकम - आगरा न्यूज़ आज की

आगरा के एमएम गेट थाना क्षेत्र (Agra Thana MM Gate) के पास बाबा गारमेंट्स (Baba Garments Agra) शो रूम से चोरों ने 23 लाख की नगदी पर हाथ साफ कर दिए. शोरूम मालिक चंदू सिंह (showroom owner chandu singh) को इस घटना की जानकारी आज हुई.

etv bharat
बाबा गारमेंट्स शोरूम
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 4:00 PM IST

आगरा: जिले के एमएम थाना (Agra Thana MM Gate) क्षेत्र के पास बाबा गारमेंट्स (Baba Garments Agra) शो रूम में बीती रात चोरों ने 23 लाख की नगदी चोरी कर ली. शोरूम मालिक को जब इसकी सूचना मिली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ताजनगरी आगरा में चोर, लुटेरे ओर जेबकतरे लगातार बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बीते रविवार को थाना सदर क्षेत्र में गैस एजेंसी कर्मचारी से 1 लाख 35 हजार की लूट के मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ है. वही 24 घंटे के भीतर आगरा के नामचीन बाबा गारमेंट्स के शो रूम से चोरों ने 23 लाख रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिए.

शोरूम मालिक चंदू सिंह (Showroom Owner Chandu Singh) को इस घटना की जानकारी आज हुई. जब उन्होंने शोरूम का गल्ला खोला तो उनके होश उड़ गए. शोरूम मालिक चंदू सिंह का कहना है कि उनके शोरूम में 2 दिन का कैश कलेक्शन रखा था. उसी नगदी पर चोर हाथ साफ कर गए. बाजार में इतनी बड़ी रकम की चोरी के बाद पुलिस के खिलाफ लोगों में रोष देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: प्रेमिका के साथ पकड़ा गया फौजी तो पत्नी की कर दी पिटाई

इस मामले पर थाना एमएम गेट प्रभारी अवदेश अवस्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि बाबा गारमेंट्स के शोरूम के मालिक ने 23 लाख रुपये की नगदी चोरी होने की सूचना दी थी. थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे शोरूम का मुआयना किया है. पुलिस शोरूम और आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है. फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जल्द ही शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.

आगरा: जिले के एमएम थाना (Agra Thana MM Gate) क्षेत्र के पास बाबा गारमेंट्स (Baba Garments Agra) शो रूम में बीती रात चोरों ने 23 लाख की नगदी चोरी कर ली. शोरूम मालिक को जब इसकी सूचना मिली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ताजनगरी आगरा में चोर, लुटेरे ओर जेबकतरे लगातार बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बीते रविवार को थाना सदर क्षेत्र में गैस एजेंसी कर्मचारी से 1 लाख 35 हजार की लूट के मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ है. वही 24 घंटे के भीतर आगरा के नामचीन बाबा गारमेंट्स के शो रूम से चोरों ने 23 लाख रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिए.

शोरूम मालिक चंदू सिंह (Showroom Owner Chandu Singh) को इस घटना की जानकारी आज हुई. जब उन्होंने शोरूम का गल्ला खोला तो उनके होश उड़ गए. शोरूम मालिक चंदू सिंह का कहना है कि उनके शोरूम में 2 दिन का कैश कलेक्शन रखा था. उसी नगदी पर चोर हाथ साफ कर गए. बाजार में इतनी बड़ी रकम की चोरी के बाद पुलिस के खिलाफ लोगों में रोष देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: प्रेमिका के साथ पकड़ा गया फौजी तो पत्नी की कर दी पिटाई

इस मामले पर थाना एमएम गेट प्रभारी अवदेश अवस्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि बाबा गारमेंट्स के शोरूम के मालिक ने 23 लाख रुपये की नगदी चोरी होने की सूचना दी थी. थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे शोरूम का मुआयना किया है. पुलिस शोरूम और आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है. फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जल्द ही शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.