जौनपुरः सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार में गुरुवार की दोपहर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक घर पर धावा बोलकर जमकर मारपीट की. लाठी-डंडे और असलहों से लैस बदमाशों ने बीच बचाव करने पहुंचे पड़ोसी को गोली मार दी. भीड़ इकट्ठा होने पर बदमाश भाग निकले. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचकर घटना की जांच में जुट गया है.
गुरुवार की दोपहर सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार के खानपुर हनुमान मंदिर के पास तीन बाइकों पर सवार नौ अज्ञात बदमाशों ने रमापति मौर्य के घर पर धावा बोल दिया. सभी बदमाश लाठी, डंडे और पिस्टल से लैस थे. पूरे परिवार की पिटाई की. पिटाई का विरोध करने पहुंचे पड़ोसी जैसराज मौर्य (40) को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली जैसराज मौर्य के दाहिने पैर में लगी. आनन-फानन में उपचार के लिए उन्हें सिंगरामऊ के पीएचसी ले जाया गया. घायलों को शुरुआती उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः प्रियंका का बड़ा एलान: यूपी में जीते तो देंगे इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी और स्मार्टफोन
परिवार के राजेश मौर्य ने बताया कि दादी के निधन के बाद अंतिम संस्कार कर परिवार घर पहुंचा था. कुछ ही देर बाद ही अज्ञात बाइक सवार घर पहुंच कर सभी को पीटने लगे. सुमित की पिटाई पिस्टल की बट से की. इससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई. परिवार के अन्य सदस्य राजेश मौर्य (39), संगीता (38), सुषमा (36), आशा (50) को बुरी तरह डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया. फिर खुद को भीड़ से घिरता देख बदमाश भागने लगे. इस दौरान एक बाइक स्टार्ट नहीं हुई. आक्रोशित ग्रामीणों ने उस बाइक को आग के हवाले कर दिया.
मौके पर भारी सुरक्षा बल पहुंच गया. फिलहाल परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है. सीओ बदलापुर चोब सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और घटना की छानबीन की जा रही है.